PM Modi: मोदी की विदेश में तारीफ होने पर, क्यों बौखलाई कांग्रेस किसी ने कहा जहरीला सांप तो किसी ने कहा सारे मोदी चोर हैं

मोदी

PM Modi: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पीएम मोदी को बोला जहरीला सांप उस पर मोदी बोले जनता देगी बड़ी सजा। उन्होने आगे कहा कि  मुझे आज तक दी गयी नौ कम सौ गालिया… मोदी की बढ़ती लोकप्रियता को देख क्यों बोखलाई कांग्रेस? किसी ने कहा मौत का सौदागर तो किसी ने कहा सारे मोदी चोर है…

PM Modi:मोदी की विदेशों में पॅापुलैरिटी…

प्रधानमंत्री मोदी एक ऐसे शख्स है जिनका मुरीद पूरा विश्व है अमेरिका से लेकर रूस तक, यूक्रेन से लेकर इंग्लैंड तक सारे नेता उनके मुरीद हैं। बाइडेन तो यहां तक कह चुके हैं कि अगर मोदी चाहें तो रूस-यूक्रेन युद्ध एक पल में थम सकता है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भी कई मौकें पर मोदी की दिल खोलकर तारीफ की है। G-20 के सदस्यों देशों ने भी मोदी का लोहा माना है। मोदी की पाॅपुलैरिटी की बात करें तो विश्व के सबसे प्रभावशाली नेताओं की लिस्ट में कई सालों से अव्वल नंबर पर कायम है, लेकिन उनके देश में ही उनसे नफरत करने वालो की भी कमी नहीं है। एक ढूंढों तो हज़ारों मिलते हैं।

ऐसे ही देश में कई लोग हैं आम से लेकर खास तक जो कि मोदी को कोसने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते… उनमें सबसे आगे है गांधी परिवार और उनके सिपहेसलार चाहे वो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हो या दिग्गीराजा दिग्विजय सिंह हो, कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खड़गे हों या फिर कांग्रेस के युवराज और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ही क्यों न हो। वैसे तो कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी कुछ पीछे नहीं हैं। ये सब वो नेता हैं जिन्होंने मोदी को कोसने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

कांग्रेस के नेताओं की बौखलाहट एकाएक तब बढ़ जाती है या तो सीबीआई और ईडी उनके नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ जांच शुरू कर देता है या फिर किसी राज्य में चुनाव होने होते हैं। ऐसे ही अब कुछ दिनों मे कर्नाटक विधानसभा चुनाव होने हैं। एग्जिट पोल की बात करे तो भाजपा दोबारा से सरकार बनाने जा रही है। ये खबर सुनकर कांग्रेस के नेताओं में बौखलाहट बढ़ गई है। ऐसे में कांग्रेस के नेता राज्य में चुनावी सभा कर रहे है। इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को जहरीला सांप कह दिया।

वो यही पर ही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि गलती मत कीजिये मोदी जहरीले सांप की तरह है अगर आप कहते है वह जहरीले नहीं है तो छूकर देखिये पता चल जायेगा अगर आप छुऐंगे तो मर जाऐंगे अगर आपको लगता है ये जहर नहीं है क्योंकी मोदी ने इसे दिया है तो इसे चाटकर देखिये अगर आप इस जहर को चाटेंगे तो हमेशा के लिए सो जायेगे। इतना कहना भर था कि राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया। भाजपा नेताओं ने जब खड़गे को आड़े हाथो लिया तब कही जाकर उन्होंने माँफी मांगी वो भी ट्विट करते हुए।

शायद उनको इल्म हो गया था कि उनसे भारी गलती हो गई है। अगर किसी मोदी भक्त ने उनके इस बयान पर शिकायत दर्ज करवाई तो उनका भी वही हश्र होगा जो उनके पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी का हुआ जिनकी बद ज़बानी और बेतुकी बयानबाज़ी से उनकी सांसदी तो गयी ही उन्हें 2 साल की सजा भी हो गयी और अगर उनको हाई कोर्ट से राहत नहीं मिलती है तो उनका पीएम बनने का सपना भी टूट सकता है। हालांकि इसके जवाब में पीएम मोदी ने कर्नाटक की चुनावी रैली में कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि मुझे आज तक 91 गालियां दी हैं, लेकिन हर बार जनता ने उन्हें सजा दी है। एकबार मुझे फिर उम्मीद है कि जनता इन गालियों का बदला वोट देकर लेगी।

मल्लिकार्जुन खड़गे  ने प्रधानमंत्री के बारे में उगला ज़हर 

अब बात करते है मल्लिकार्जुन खड़गे की ये कोई पहली बार नहीं है जब उन्होंने मोदी के खिलाफ जहर उगला था। इससे पहले मोदी तुलना हिटलर से कर चुके है। आप इनसे बहुत ज्यादा उम्मीद रख भी नहीं सकते जब इनके बड़े नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी कई मौको पर मोदी के खिलाफ आपमानजनक टिप्पणी कर चुके हो।

सारे मोदी चोर है कहने वाले राहुल गाधी की चली गई सासंदी

राहुल गांधी ने तो साल 2019 मे एक चुनावी सभा के दौरान मोदी नाम पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि सारे मोदी चोर है। इस ही केस में सूरत सेशंस कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है। और उनको सांसदी से भी हाथ धोना पड़ा है। लेकिन गांधी परिवार का वारिश होने का घमंड अब भी उनमें कायम है। तभी तो उन्होंने कहा था कि मैं सावरकर नहीं हूं जो माफी मांग लू। ये ही एक वजह है कि उनका पीएम बनने का सपना चकनाचूर हो सकता है। लेकिन वो गांधी ही क्या जो झुक जाएं.. राहुल गांधी पर एक कहावत बिलकुल फिट बैठती है रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया।

सोनिया गांधी: मोदी को बोला था मौत का सौदागर

सोनिया गांधी भी राहुल गांधी से कुछ कम नहीं है जैसा बेटा वैसी माँ उन्होंने भी कई बार मोदी के खिलाफ जहर उगला है। मौत का सौदागर कहकर अलंकृत किया है. हालांकि, बाद में उनको और उनकी पार्टी को चुनाव में काफी नुकसान उठाना पड़ा। ये सिलसिला यही नहीं थमा अभद्र भाषा बोलने के लिए नेताओं की लिस्ट लम्बी है कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा की मोदी की बोटी बोटी कर देंगे वही सलमान खुर्शीद भी कम नहीं उन्होंने बन्दर तक कह दिया वही अर्जुन मोडविया ने बन्दर जो रेबीज से पीड़ित हो ये तो कुछ नहीं वेणी प्रसाद वर्मा तो और आगे निकले पागल कुत्ता कह कर अपने और अपनी पार्टी की गरिमा को और बढ़ाया वही दिग्विजय सिंह तो पीएम मोदी को रावण कहने में पीछे नहीं हटे और मणिशकर अय्यर ने देश के पीएम को सांप, बिच्छू, गन्दा आदमी कह कर अपनी सभ्यता का परिचय दिया।

Written By: Didhiti Sharma 

यह भी पढ़े..

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में बोर्ड रिजल्ट हुआ जारी, 48 घंटो में नौ बच्चो ने की आत्महत्या

Char Dham Yatra 2023: आज से खुल गए गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट, अबतक 16 लाख श्रद्धालुओं ने करावाया पंजीकरण

By खबर इंडिया स्टाफ