Pak Vs Ned: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का जीत से हुआ आगाज,नीदरलैंड्स को दी 81 रनों से मात

Pak Vs Ned

Pak Vs Ned: पाकिस्तान ने विश्व कप के दूसरे मैच में नीदरलैंड्स को 81 रनों से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। वनडे फॉर्मेट में पाक की डच टीम के खिलाफ लगातार 7वीं जीत है। विश्व कप में दोनों टीमों के बीच यह तीसरा मुकाबला था। पाकिस्तान को हर मैच में जीत मिली है। नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। पाकिस्तान टीम 49 ओवर में 286 रन पर सिमट गई। जवाब में डच टीम 41 ओवर में 205 पर ऑलआउट हो गई।

बास डी लीडे और विक्रमजीत का अर्धशतक बेकार

 

Pak Vs Ned: पाकिस्तान के 287 रनों का लक्ष्य पीछा करते हुए नीदरलैंड्स के 5 बल्लेबाज की दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए। बास डी लीडे ने सर्वाधिक 67 रन बनाए। ओपनर विक्रमजीत सिंह 52 पर आउट हुए। लोगान 28 रन पर नाबाद रहे।

Pak Vs Ned: शकील और रिजवान का अर्धशतक, डी लीडे ने लिए चार विकेट

 

Pak Vs Ned:इससे पहले पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने 68-68 रन बनाए। मोहम्मद नवाज ने 39 और शादाब खान ने 32 रन का योगदान दिया। हारिस रऊफ ने 16, इमाम उल हक ने 15, शाहीन अफरीदी ने नाबाद 13 और फखर जमान ने 12 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद नौ और बाबर आजम पांच रन ही बना सके। हसन अली खाता भी नहीं खोल पाए। नीदरलैंड के लिए बास डी लीडे ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। कॉलिन एकरमैन को दो सफलता मिली। आर्यन दत्त, लोगन वान बीक और पॉल वान मिकेरेन ने एक-एक विकेट लिया।

 

फॉर्म में लौटे पाकिस्तानी गेंदबाज

 

Pak Vs Ned: वार्म-अप मैचों में पाकिस्तान के गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई हुई थी। खासकर स्पीडस्टार हारिस रऊफ की, पाकिस्तान ने दोनों मैचों में 350 के आसपास का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन उनके गेंदबाज एक बार भी डिफेंड नहीं कर पाए थे। आज जब पाकिस्तान ने बोर्ड पर 300 से कम रन का स्कोर खड़ा किया तो एक समय लग रहा था कि कहीं उलटरफेर ना हो जाए। हालांकि पाकिस्तानी गेंदबाजों ने सही समय पर फॉर्म में वापसी की और टीम की लाज बचा ली। रउफ के अलावा हसन अली ने दो विकेट चटकाए। बाकी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।

दोनों टीमें की स्क्वाड –

पाकिस्तान: इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ

नीदरलैंड्स: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वान डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढें…

Haryana News: 3 साल की बच्ची का रेप आरोपी था 9 महीने से फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Rahul Gandhi Ravan Poster: भाजपा ने किया था पोस्टर जारी जिसमें राहुल गांधी को बताया था रावण, विपक्ष हुआ भाजपा पर हमलावर
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।