Paris violence: फ्रांस में हिंसा 875 गिरफ्तार, 45000 पुलिसवाले तैनात,शांति बहाली की कोशिश

Paris Violence

Paris Violence:  फ्रांस की राजधानी पेरिस में पुलिस द्वारा नाहेल को गोली मारे जाने की घटना के बाद यहां हिंसा लगातार जारी है। खबर है कि तीसरे दिन लोगों ने बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड लगाकर सड़कों को ब्लॉक कर दिया। जगह-जगह आगजनी की गयी। पुलिसकर्मियों पर पटाखे फेंके गये। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े वाटर कैनन का प्रयोग किया।

हिंसा रोकने के लिए 45 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती

Paris Violence: पुलिस ने अब तक 875 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प की घटनाओं में 200 पुलिस अधिकारियों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। हिंसा रोकने के लिए 45 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है।मंगलवार को ट्रैफिक जांच के क्रम में 17 साल के नाहेल की हत्या का वीडियो सामने आने पर बवाल मचा हुआ है।

माता-पिता ने लगाई न्याय की गुहार

Paris Violence: उन्होंने बताया कि कि भूमध्यसागरीय बंदरगाह शहर मार्सिले में, पुलिस ने शहर के मध्य में हिंसक समूहों को तितर-बितर करने की कोशिश की। नाहेल की मां मौनिया एम ने ‘फ्रांस 5’ टेलीविजन को बताया कि वह उस पुलिस अधिकारी से बहुत अधिक गुस्सा हैं जिसने उनके इकलौते बच्चे को मार डाला। उसने कहा, ‘मेरे बेटे को न्याय मिलना चाहिए।’एक पुलिस अधिकारी अपनी बंदूक लेकर हमारे बच्चों पर गोली नहीं चला सकता, हमारे बच्चों की जान नहीं ले सकता।

बच्चों को घर पर रखें माता-पिता

Paris Violence: इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार को माता-पिता से बच्चों को घर पर रखने का आग्रह किया और पूरे फ्रांस में फैल रहे दंगों को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा। वरिष्ठ मंत्रियों के साथ दूसरी आपात बैठक के बाद, मैक्रों ने कहा कि ‘स्नैपचैट’ और ‘टिकटॉक’ जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इस हफ्ते हिंसा की गतिविधियों को बढ़ावा देने में भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ‘सबसे संवेदनशील सामग्री को हटाने’ के लिए प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ काम करेगी।

फ्रांस में मचा कोहराम

Paris Violence: अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने उपनगर क्लिची-सूस-बोइस के सिटी हॉल में आग लगा दी और ऑबर्विलियर्स में एक बस डिपो को आग के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि पेरिस के कई इलाकों में लोगों के समूहों ने सुरक्षा बलों पर पटाखे फेंके। क्षेत्रीय अधिकारियों ने बताया कि शहर के 12वें प्रांत के पुलिस थाने पर हमला किया गया, जबकि रिवोली स्ट्रीट, लौवर संग्रहालय के निकट और मध्य पेरिस के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल ‘फोरम डेस हॉलेस’ में कुछ दुकानें लूट ली गईं।

Written By: Poline Barnard

इसे भी पढ़े…

Asia Cup 2023: Asia Cup में इन प्लेयर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है टीम इंडिया पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Uniform Civil Code: सीएम धामी ने किया ऐलान जल्द लागू करेंगे कानून, समिति ने किया ड्राफ्ट तैयार

 

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'