PM In Kashi: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज गोरखपुर और काशी का करेगा दौरा,वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

PM In Kashi

PM In Kashi:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार आज दोपहर गोरखपुर दौरे पर आ रहे है।वह यहां गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में उपस्थित होने के बाद गोरखपुर जंक्शन से दो  वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। और उसके साथ ही लगभग 500 करोड़ से बनी लागत के स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला भी रखेंगे।पीएम मोदी के वेलकम के लिए गोरखपुर सजकर तैयार है। एनईआर अफसरों के साथ सीएम योगी ने स्वयं तैयारियां परखीं है। गीता प्रेस में उत्साह का माहौल है।

 योगी करेंगे पीएम मोदी की अगवानी

PM In Kashi: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी के लिए पहले से गोरखपुर में रहेंगे। गोरखपुर आगमन पर सीएम सबसे पहले गीता प्रेस पहुंचेंगे। पीएम मोदी गीता प्रेस में राज्यपाल एवं सीएम के साथ लीलाचित्र मंदिर का अवलोकन करेंगे। साथ ही उनके हाथों श्री शिव महापुराण के आर्ट पेपर पर प्रकाशित रंगीन चित्रमय विशिष्ट अंक का विमोचन भी होगा।इसके बाद उनका एक जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।

पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

PM In Kashi:पीएम मोदी 3:40 मिनट पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस और जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।पीएम मोदी गोरखपुर से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए रवाना होंगे। यहां वह पीएम आवास योजना के 20 लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इसके अलावा स्वनिधी योजना के सवा लाख पात्र लाभार्थियों को ऋण वितरण और आयुष्मान कार्ड लांच करते हुए 2.88 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का भी पीएम मोदी शुभारंभ करेंगे। वह पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से सोननगर तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की नई लाइन, NH56 (वाराणसी-जौनपुर) के चार लेन चौड़ीकरण का भी लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही पीएम मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट के नवीनीकरण का शिलान्यास भी करेंगे। उनका रात्रि विश्राम वाराणसी में ही होगा।

Written By: Swati

इसे भी पढ़े…

PM Modi: रायपुर में विजय संकल्प महारैली में मोदी ने विपक्षीय एकता पर साधा निशाना, कहा- “वो मेरे कब्र खोदने की धमकी देते है उनको बताना चाहता हूं कि…”
Assembly Elections: दिल्ली में हुई कांग्रेसी नेताओं की बैठक, राजस्थान के विधानसभा चुनाव का रोडमैप तैयार

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'