Punjab News: अमृतपाल सिंह की बढ़ेंगी मुश्किलें, पुलिस की जान को खतरे में डालने को लेकर चलेगा केस

Punjab News

Punjab News: असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों की मुश्किलें और बढ़ने वाली है। अमृतपाल सिंह सहित 12 सहयोगियों पर पुलिस की जान खतरे में डालने का केस चलाया जाएगा। पुलिस ने बाबा बकाला साहिब में बिक्रमजीत सिंह की अदालत में इन 12 लोगों के खिलाफ चालान पेश किया है। इन पर धारा 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाना), 506 (जान से मारने की धमकी), 336 (जान को खतरे में डालना) और 186 (सरकारी ड्यूटी में बाधा) के तहत केस चलेगा।

Punjab News: अगली सुनवाई 29 मई को होगी

Punjab News: न्यायाधीश ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 29 मई तय की है। अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों के खिलाफ 18 मार्च 2023 को केस दर्ज किया था। बाबा बकाला साहिब की अदालत में पेश चालान में अमृतपाल सिंह हरजीत सिंह और पपलप्रीत सिंह के नाम शामिल नहीं हैं क्योंकि वे अभी असम की डिब्रूगढ़ जेल में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत बंद हैं।

NSA की टीम पूछताछ के लिए पहुंची

Punjab News: बीते 2 दिन पहले ही NSA के तहत गठित बोर्ड की टीम अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों से बातचीत के लिए डिब्रूगढ जेल पहुंची थी NSA की टीम ने अमृतपाल और उसके साथियों के बयान दर्ज किए है।

गिरफ्तार कब हुआ?

पुलिस ने पपलप्रीत को 10 अप्रैल को गिरफ्तार किया था जबकि अमृतपाल सिंह को 23 अप्रैल को जरनैल सिंह भिंडरावाला के गांव रोडे के गुरुद्वारा साहिब से गिरफ्तार किया था।

अमृतपाल सिंह पर हैं कई गंभीर आरोप?

Punjab News: अमृतपाल और उसके सहयोगियों ने खालिस्तानी आतंकी लवप्रीत सिंह की रिहाई की मांग को लेकर अमृतसर के निकट अजनाला थाने पर धावा बोल दिया था। इस घटना के करीब तीन सप्ताह बाद 18 मार्च को पुलिस ने उसके और उसके खालिस्तान समर्थक ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी।

अमृतपाल और उसके सहयोगियों के खिलाफ वैमनस्य फैलानेअवैध हथियार रखनेहत्या के प्रयासपुलिसकर्मियों पर हमले और लोकसेवकों के कर्तव्य निर्वहन में बाधा उत्पन्न करने से संबंधित कई आपराधिक आरोपों के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

ये भी पढ़ें…

IPL 2023: CSK के गेंदबाज तुषार देशपांडे ने ट्रोलर को सिखाया सबक, कहा-“तभी कमेन्ट करना जब खुद एक खिलाड़ी के रूम में मैदान…”
PM Modi Returns: पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा के बाद दिल्ली पहुंचे, कहा- “मैं आंखें नीचे नहीं करता, आंखें मिलाकर दुनिया से बात करता हूं”
By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।