पंजाब: लोगों ने सुधीर सूरी की हत्या में खालिस्तानियों का बताया हाथ, वहीं डीजीपी ने कहा “खालिस्तानियों से जोड़ना अभी जल्दबाजी”

पंजाब

पंजाब:  पंजाब में रह रहे लोग काफी डरे हुए लग रहे या फिर आप कह सकते है कि खौफ के साए में जीने को मजबूर है लोग…सरकार कानून व्यवस्था पर संज्ञान लेने का नाम ही नहीं ले रहा है ऐसा लग रहा है कि सीएम भगवंत मान का हनीमून पीरीयड अभी भी चल ही रहा हैं। लोग सीएम भगवंत मान और केजरीवाल को सुरक्षा मामले में घेर रहे है और सीधा सवाल पूछ रहे है कि आप की सरकार पंजाब में बनने के बाद कानून व्यवस्था चरमरा गई। आप सरकार बनते ही खालिस्तानियों की पौ-बारह हो गई है।

पंजाब: लोगों लगातार सीएम भगवंत मान पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम मान  के संरक्षण में ही खालिस्तानी अपनी नापाक आवाज बुलंद कर रहे है। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था जिसमे सरेआम खालिस्तानी पंजाब पुलिस के संरक्षण में रैली निकाल रहे थे और खालिस्तान बनाने की मांग कर रहे थे। शिवसेना के कार्यकर्ता और घटना पर मौजूद लोगों ने सुधीर सूरी की हत्या के पीछे खालिस्तानियों का हाथ होने का अंदेशा जताया है।

पंजाब: कल शुक्रवार शाम को शिवसेना नेता सुधीर सूरी की अमृतसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उसके बाद राज्य के DGP गौरव यादव और ADGP अर्पित शुक्ला ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पंजाब के DGP गौरव यादव ने कहा कि “ हमारी पीड़ित परिवार के लिए संवेदनाएं हैं और हम भरोसा दिलाना चाहता हूं कि परिवार के जिन लोगों को धमकी मिली है उनको सुरक्षा दी जाएगी। इसको आतंकी गतिविधी और खालिस्तानी आंदोलन से जोड़कर देखना अभी बहुत जल्दी होगी। हमने जांच के लिए FSL, टेक्निकल टीम बुलाई है” और उन्होंने ये भी कहा कि ” जो गिरफ़्तार हुआ है वह 31 साल का है। मैं पंजाब के लोगों से अपील करूंगा कि वह शांति बनाएं रखें।”
पंजाब: शुक्रवार दिन में शिवसेना के वरिष्ठ नेता सुधीर सूरी की अमृतसर में गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसके कुछ चंद घंटों बाद ही अमृतसर के फेस्टिन पैलेस में फायरिंग की घटना घटी। अच्छी बात ये रही कि इसमे कोई हताहत नहीं हुआ।
पंजाब पुलिस के एसीपी जीएस सहोता ने मौके पर पहुंचकर कहा कि “हम CCTV फुटेज देख रहे हैं। पता चला कि एक समारोह में कुछ NRI आए हुए थे। इसमें ही फायरिंग की घटना हुई है अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है,शराब को लेकर ये ही फायरिंग हुई है,जांच जारी है।”

ये भी पढ़ें…

Punjab: शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हमलावरों ने गोली मार कर की हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Up News: बिहार से आये मजदूर के साथ उत्तर प्रदेश में ऐसी बर्बरता की गई, जिसे जानकर आप दंग रह जायेंगे
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।