Punjab: शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हमलावरों ने गोली मार कर की हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Punjab

Punjab:  शिवसेना नेता सुधीर सूरी को अमृतसर में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस मौके पर तत्काल पहुंच गया थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि “शिवसेना नेता सुधीर सूरी को गोली लगी है। हम अभी मौके पर पहुंचे हैं और चीज़ों की पुष्टि कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारी जानकारी देंगे। मौके का जायजा ले रहे हैं।”

Punjab: पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने सुधीर सूरी पर हुए हमले को लेकर कहा कि “गोपल नगर में गोपाल मंदिर के बाहर सूधीर सूरी को करीब 3:30 बजे गोली मारी गई थी। पुलिस उनको अस्पताल लेकर गई थी जहां उनकी मृत्यु हो गई। हमने 302 के तहत FIR दर्ज़ करली है। आरोपी संदीप सिंह को मौके से हिरासत में लिया है। हम उससे गहन पूछताछ करेंगे और मामले की तह तक जाएंगे।”

Punjab: आपको बता दें कि पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार 4 नवंबर की शाम कुछ अज्ञात हमलावरों ने मजीठा रोड स्थित गोपाल मंदिर के पास शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी। हमले के वक्त वे अपने साथियों के साथ मंदिर के बाहर मूर्तियों की बेअदबी के विरोध में धरने पर बैठे थे। गोली लगने के तुरंत ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

Punjab: आनन-फानन में उनको गंभीर हालत में एस्कार्ट अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बीच सूरी के समर्थक मौके पर कुछ दुकानों और एक कार की तोड़फोड़ करते दिखे। जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।

ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।