Rahul Gandhi: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द, सुरत कोर्ट ने कल मानहानि के मामले में 2 साल की सजा सुनाई थी

rahul gandhi

Rahul Gandhi: कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी को उनकी मोदी सरनेम टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने की तारीख से लोकसभा के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है। लोकसभा सचिव ने नाॅटिफिकेशन जारी किया। औपको बता दें कि  सुरत कोर्ट ने कल मानहानि के मामले में 2 साल की सजा सुनाई थी।

Rahul Gandhi
लोकसभा सदस्यता रद्द…

 

 मल्लिकार्जुन खड़गे: जो लोग पैसे लेकर भागे, जैसे ललित मोदी, नीरव मोदी और विजय माल्या…

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर कहा कि “किसी समाज के संबंध में नहीं है जो लोग पैसे लेकर भागे, जैसे ललित मोदी, नीरव मोदी और विजय माल्या वे क्या पिछड़े समाज से थे? ये लोग ऐसी अनुभूति बना रहे हैं कि राहुल गांधी ने पिछड़े समाज के बारे में बोला है।” 

केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल: राहुल गांधी सोचते थे कि देश के संविधान और कानून से …

वहीं केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर कहा कि “राहुल गांधी सोचते थे कि देश के संविधान और कानून से वे ऊपर हैं। सूरत की अदालत के फैसले के बाद स्पीकर ने ये निर्णय लिया है।”

अनुराग ठाकुर: राहुल गांधी ने किया OBC का अपमान

वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि “पिछले 15-20 साल में कांग्रेस ने लगातार OBC की छवि खराब करने की कोशिश की है। राहुल गांधी द्वारा मोदी सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी OBC की छवि खराब करने की कोशिश है और OBC का अपमान है।”

Rahul Gandhi: सजा मिलने के ठीक बाद में राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया समाने आई थी। हालांकि, उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्विट करते हुए कहा कि “मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।” 

Rahul Gandhi: गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद राहुल गांधी को गुजरात के सूरत सेशंस कोर्ट ने नरेंद्र मोदी को ‘चोर‘ कहने के मामले में सुनवाई के दौरान दोषी करार दिया गया। राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई है। लेकिन, सजा के ठीक बाद में ही राहुल को जमानत मिल गई थी। हालांकि, कोर्ट ने सजा पर 30 दिन तक रोक लगा दी है। राहुल गांधी को 30 दिन के भीतर अपनी सफाई कोर्ट के सामने पेश करनी होगी।

ये भी पढे़ं…

Rahul Gandhi: राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को दी नसीहत,कहा-“शब्दों की चोट शस्त्रों की चोट से ज्यादा गहरी और पीड़ादायक”
Rahul Gandhi: दो साल की सजा मिलने के बाद राहुल की पहली प्रतिक्रिया, कहा-“सत्य मेरा भगवान, अहिंसा उसे”…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।