Richa Chadda: ऋचा को सेना का अपमान करना पड़ा भारी, अशोक पंडित ने अभिनेत्री के खिलाफ करवायी रिपोर्ट दर्ज

Richa Chadda

Richa Chadda: आपने ऐसे लोगो को देखा होगा जिनको हर मुद्दे में अपनी टाँग घुसाने में बड़ा मज़ा आता है। हालाँकि, उससे उनका कोई लेना देना नहीं होता बस उनका मकसद होता है किसी भी तरह लाइमलाइट में आने का…और फालतू की पब्लिसिटी लेने के लिए आजकल लोग ऐसा कुछ भी कर गुजर जाते हैं। जिसका, खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना ही पड़ता है और यहाँ हम बात कर तरहे है अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की जो हाल ही में चर्चा में छाई हुई है।

ऋचा चड्ढा जिनको अपने करियर और फूहड़ता भरी फिल्मों से इतनी फुर्सत मिल गयी है कि वो अब देश के जवानों पर भी बेहूदा टिप्पणियां करने से बाज नहीं आ रही हैं। ऋचा चड्ढा अक्सर अपनी बेहूदा टिप्पणियों की वजह से सुर्खियों में रहती है। लेकिन, इस बार तो इन्होने हद ही कर दी… टिप्पणी भी ऐसी जिसकी चारो तरफ से आलोचना हो रही है और सोशल मीडिया पर ऋचा की फजीहत हो रही है।

Richa Chadda: ऋचा ने ऐसा ट्वीट किया जिससे हड़कंप मच गया… ऋचा ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा- “Galwan Says Hi”। ऋचा ने अपने ट्ववीट से भारतीय सेना का न सिर्फ मज़ाक उड़ाया बल्कि गलवान घाटी में भारतीय सेनिकों के द्वारा किए गए पराक्रम को भी धत्ता बता दिया।  देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले जवानों का अपमान करने में ऋचा चड्ढा को थोड़ी सी भी हिचक महसूस नहीं हुई। कुल मिलाकर कहा जाए तो ऋचा बड़ी बेशर्मी से भारतीय सेना के जवानों पर ताना मारती नजर आई…

Richa Chadda: आपको बता दें कि भारत-चीन के बीच दो साल पहले 2020 में गलवान में हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इस झड़प में चीनी सेना के 46 जवान मारे गए थे। इसके बाद दोनों देश के रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो गए। ऐसे में ऋचा चड्ढा की इस टिप्पणी पर यूजर्स भड़क गए और क्लास लगाने लगे।

अब सवाल ये आता है की आखिर बार-बार बॉलीवुड ऐसी हरकते क्यों करता है? और इस पर आपको बता दें की बॉलीवुड भी दो हिस्सों में बंटा नज़र आया। जंहा ऋचा चड्ढा के इस बयान पर अक्षय कुमार ने नसीहत देते हुए ट्वीट किया की “अगर सेना है तो हम हैं, सेना के ऊपर ऐसी टिप्पड़ी नहीं करनी चाहिए”….

ऋचा के इस ट्वीट के बाद जब वो बुरी तरह ट्रोल होने लगी तो माफ़ी मांगते हुए अपनी सफाई में कहने लगी की “मेरा उद्देश्य सेना का अपमान करने का बिलकुल भी नहीं था। और अपने खानदान में सेना परंपरा की बात कहते हुए इमोशनल कार्ड भी खेलने की कोशिह करने लगी।” ऋचा ने आगे लिखा- “मेरे नानाजी खुद फौज में थे और लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट पर थे। भारत-चीन युद्ध में उनके पैर में भी गोली लगी थी। यह मेरे खून में है।”

दरअसल, अभी कुछ दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने एक बयान में कहा था कि POK फिर से भारत के कब्जे में होगा। इसी बयान पर सेना के नॉर्दन आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रिएक्शन में कहा की भारतीय सेना पाकिस्तान से pok वापस लेकर रहेगी और वो इसके लिए पूरी तरह तैयार है……बस इसके बाद ऋचा चड्ढा ने ये बेहूदा ट्वीट कर अपना देश प्रेम दिखा दिया….

Richa Chadda: मगर ऋचा की माफी के बाद भी लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी ने तो एक्ट्रेस के खिलाफ लीगल कार्रवाई करने की भी बात कही है। इसके अलावा फिल्म मेकर अशोक पंडित ने एक्ट्रेस के खिलाफ पुलिस में FIR कराई है। ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी…

हालाँकि ये पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस ने ऐसी टिप्पणी की हो इसके पहले, भी ऋचा ने इस तरह से जवानों का अपमान करके उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई थी। इसके बाद उन्होंने भले ही माफी मांग ली हो, परंतु ऐसा उन्होंने अनजाने में तो कतई नहीं किया है क्योंकि इससे पहले भी ऋचा अपनी हरकतों से भारत के प्रति अपनी नफरत का परिचय दे चुकी हैं।

इस साल की शुरुआत में जब भारतीय रुपये में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी तब भी ऋचा चड्ढा ने बड़ा ही अजीबो-गरीब ट्वीट किया था। ऋचा चड्ढा ने भारतीय रुपये में लगातार गिरावट की खबर को शेयर करते हुए लिखा था- ”रुपया भी कहता होगा, अभी तो हमें और जलील होना है। एक के बाद एक जलालत पर जलालत। सेंचुरी मारो रुपये…   शाबाश!”

Richa Chadda: कठुवा में हुए आठ साल की बच्ची से रेप के मामले में ऋचा ने ट्ववीट कर लिखा था की ”एक नाबालिग के साथ बलात्कार और हत्या को कोई भी सही नहीं ठहरा सकता। आखिर कैसे वो गौ हत्या को एक बहाना बना सकते हैं?  जब, उन्होंने इस हरकत को एक मंदिर में अंजाम दिया गया है? ऐसे लोग नकली हिंदू हैं, वह किसी भी धर्म के लिए शर्मनाक हैं। उन सभी पर लानत, जो इन लोगों को बचा रहे हैं।”

ऐसे एक नहीं कई सबूत मिल जाएंगे जहा ऋचा की झूठी देशभक्ति का पता चलता है…..लेकिन, आप सोचिये की आखिर इन लोगो को भारतीय सेना पर इस तरह की टिप्पणी करने का हक़ आखिर किसने दिया है ? लेकिन क्या करे हमारे देश का कानून भी ऐसा है की कोई भी सेना के ऊपर या उनके शौर्य के ऊपर कोई सवाल उठाता है तो उस पर कोई कार्यवाई नहीं होती………लेकिन अब उसके ऊपर भी कोई कार्यवाही होनी चाहिए..जिससे कोई भी सेना के ऊपर ऐसा बयान देने से पहले सो बार सोचना चाहिए….

ये भी पढ़ें…

Shraddha Murder Case Live: आफताब का समर्थन करने वाला युवक गिरफ्तार, कहा था कि “में होता तो 35 की जगह करता 36 टुकड़े”
Delhi Mcd Election: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा सांसद तिवारी पर लगया आरोप, कहा- “केजरीवाल को मरवाना चाहती है भाजपा”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।