Rishabh Pant: 25 साल की उम्र में तोड़े डाले कई रिकॉर्ड,क्या हादसे में बदल जाएगी पंत की जिंदगी?

Rishabh Pant

Rishabh Pant: जाको राखे साईंयां मार सके न कोई….. ये कहावत किसी ने बहुत सोच समझ कर बनाई होगी जो आज बिलकुल फिट बैठती है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत पर…. आखिर वो भी क्या मनहूस घड़ी थी, जब एक ऐसी खबर आई कि ऋषभ पंत का रूड़की अपने घर जाते वक्त एक्सीडेंट हो गया।

एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर खुद ही बाहर निकले। हादसे में पंत गंभीर रूप से घायल हो गए, अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त हुए पंत को दहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के बाद उनकी हालत अब नार्मल है। उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। लेकिन, इस हादसे में पंत गंभीर रूप से घायल हो गए।

Rishabh Pant: उनके घुटने, पैर और पीठ में चोट आई। पीठ पूरी तरह से छिल गया । ऋषभ हादसे में तो बाल- बाल बच तो गए लेकिन, इस हादसे के बाद ऋषभ पंत के जीवन में कुछ चीज़े बदल जाएगी… लेकिन, बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या वह फिर से मैदान में दिखाई देंगे या उनका क्रिकेट करियर ख़त्म हो जाएगा?

अब डॉक्टरों का मानना है कि पंत को पूरी तरह रिकवर होने में 6 महीने से भी अधिक का समय लग सकता है। ऐसे में ऋषभ पंत कई महत्वपूर्ण सीरीज में शामिल नहीं होंगे। श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने वाली घरेलू T-20 और वनडे सीरीज में ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया गया है।

Rishabh Pant: सोशल मीडिया में कथित तौर पर ऋषभ पंत के घुटनों के एक्स-रे की फोटो सामने आई है। एक्स-रे में पंत के घुटनों में चोट साफ दिख रही है। इस तस्वीर पर लोग लिख रहे हैं कि घुटनों की चोट पंत का करियर भी खत्म कर सकती है। हालांकि पंत का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि घुटनों में फ्रैक्चर नहीं है। उनकी चोट ऐसी नहीं है जिससे उबरा नहीं जा सकता।

इस मुश्किल घड़ी में हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर सुशील कुमार उनके लिए मसीहा बनकर पहुँचे। उन्होंने ही पंत को संभाला। बस चालक ने पंत को कार से दूर किया और एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल भिजवाया। सुशील ने बताया कि पंत खून से लथपथ थे और उन्होंने खुद ही बताया था कि वे क्रिकेटर ऋषभ पंत हैं।

Rishabh Pant: बता दें कि जब हादसा हुआ तब गाड़ी में ऋषभ पंत अकेले थे। वो दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रही थे। पंत ने बताया कि गाड़ी चलाते समय उन्हें झपकी आ गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पंत नए साल का जश्न मनाने घर जा रहे थे।

वहीं इस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बक्सी ने ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर बयान जारी किया है….. बोर्ड के सचिव जय शाह ने बताया है कि ऋषभ पंत को एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बोर्ड पूरी तरह से परिवार और अस्पताल के संपर्क में हैं। उन्हें उसे बेस्ट से बेस्ट ट्रीटमेंट दिलाने की कोशिश कर रहे हैं।

Rishabh Pant: रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ पंत की घुटने और टखने का एमआरआई स्कैन अभी तक नहीं हो पाया है. दरअसल, इसका कारण सूजन और दर्द है। पंत का सूजन और दर्द अभी तक कम नहीं हुआ है। इस कारण उनका एमआरआई स्कैन नहीं हो सका है। वहीं सूत्रों के अनुसार सूजन के कारण अब आज इस स्कैन का होना मुश्किल लग रहा है।

BCCI के मुताबिक, ऋषभ पंत के माथे पर दो कट हैं और उनके घुटने में चोट लगी है। ऋषभ पंत के अंगूठे, एड़ी, कलाई और पीठ पर चोट आई है। ऋषभ पंत स्थिर हैं और उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। वहीं इस बीच ये भी खबरे आई थी की पंत का जब एक्सीडेंट हुआ तो उनके पैसे कोई चोरी कर के भाग गया और उनका बैग कोई ले गया लेकिन ये सभी सिर्फ अफवाहे थी ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था….

Rishabh Pant: हरिद्वार के SSP ने अजय सिंह ने पंत के सामान के लूट को महज अफवाह बताते हुए कहा कि “कुछ चैनल और पोर्टल पर बताया जा रहा कि ऋषभ के कुछ सामान लूट लिए गए हैं जबकि ये कथन बिल्कुल गलत हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि “ऋषभ पंत को समय से मैक्स अस्पताल शिफ्ट कराया गया था, प्राथमिक जानकारी मिली कि उन्हें कोई गंभीर चोटें नहीं आई हैं, फिर भी उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। “

अगर पंत के करियर की बात करें तो दिल्‍ली की टॉप क्रिकेट एकेडमी में से एक सॉनेट एकेडमी से शुरू किया था। पंत को क्रिकेटर बनाने में उनकी मां का अहम रोल रहा हैं। दिल्‍ली में पंत को क्रिकेटर बनाने की जिम्‍मेदारी उनकी मां ही ने उठाई थी। रुड़की से आए पंत परिवार के पास दिल्‍ली में रहने की जगह नहीं थी। लिहाजा मां-बेटा मोती बाघ के गुरुद्वारे में रहते थे। मां गुरुद्वारा में सेवा करती थी जबकि बेटा अपने पिता के सपनों को आकार देने की कोशिश में जुटा हुआ था।

Rishabh Pant: बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने अंडर-12 टूर्नामेंट में खेला और तीन शतक ठोक कर प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीता। क्‍लब के कोच ने जल्‍द ही उन्‍हें दिल्‍ली कैंट में एयरफोर्स स्‍कूल लेकर गए, जिसके बाद पंत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। पंत ने आगे चलकर भारतीय अंडर-19, भारत और आईपीएल में दिल्‍ली कैपिटल्‍स का प्रतिनिधित्‍च किया और हादसे से पहले तक वो IPL में DC की कप्तानी कर रहे थे।आशीष नेहरा खुद भी सॉनेट क्‍लब से हैं, जो पंत की काफी कद्र करते हैं। जब भी नेहरा एकेडमी में आते थे तो पंत को गेंदबाजी करते थे।

रिषभ पंत ने अंडर-19 वर्ल्‍ड कप से चर्चा हासिल की थी। उन्‍होंने केवल 18 गेंदों में अर्धशतक जमाकर काफी प्रभावित किया। यहां से पंत के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नजरें टिक गईं और एक साल के भीतर ही उन्‍हें टी20 इंटरनेशनल मैच में डेब्‍यू करने का मौका मिला था।

पंत ने 1 फरवरी 2017 को  इंग्‍लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था। फिर अगस्‍त 2018 में नॉटिंघम में इंग्‍लैंड के खिलाफ ही विकेटकीपर बल्‍लेबाज को टेस्‍ट डेब्‍यू का मौका मिला। इसके बाद 21 अक्‍टूबर 2018 को पंत ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में अपना वन-डे डेब्‍यू किया।

ऋषभ पंत ने 33 टेस्‍ट मैचों में 5 शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 2271 रन बनाए। इसके अलावा पंत ने 30 वनडे मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 865 रन बनाए। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 66 टी20 इंटरनेशनल मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 987 रन बनाए हैं।

ऋषभ पंत का श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज में चयन नहीं हुआ है, यह सीरीज 3 से 15 जनवरी तक चलेगी। इसके अलावा फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में 4 टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज होनी है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के हिसाब से काफी अहम है।

Rishabh Pant: टी-20, वनडे में तो ऋषभ के चुने जाने पर संशय रहता है, लेकिन टेस्ट में वहीं बेस्ट हैं। ऐसे में अगर वह रिकवर नहीं होते हैं, तो टीम इंडिया की टेंशन बढ़ सकती है। इतना ही नहीं इसके बाद मार्च और अप्रैल में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 होना है, जिसमें ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं। अगर ऋषभ पंत रिकवर नहीं होते हैं, तो आईपीएल भी मिस हो सकता है। ऐसे में ये बड़ी चीज़ें ऋषभ पंत के लिए संकट पैदा कर सकती हैं।

अगर पिछले एक साल में ऋषभ पंत के खेल पर नजर डाले तो टेस्ट फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन वनडे और टी20 से बेहतर रहा है। इस साल पंत को भारत के लिए कुल 25 टी-20 मैचों में खेलने का मौका मिला। जिसमें उन्होंने 21.41 की औसत से 364 रन बनाए।

वहीं इस साल पंत को 12 वनडे में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 37.33 की औसत 336 रन बनाए। लेकिन टेस्ट में, पंत अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर रहे हैं। उन्होंने 12 पारियों में 61.81 की औसत से 680 रन बनाए हैं।

Rishabh Pant: बता दें कि पंत अपनी माँ को सरप्राइज देने के लिए देहरादून अकेले जा रहे थे। इसी दौरान शुक्रवार (30 दिसंबर 2022) को सुबह उनकी तेज स्पीड कार रुड़की के पास डिवाइडर से टकराने के बाद उछलकर दूर जा गिरी। इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनकी पीठ, सिर और पैर में चोटें आई हैं।

पंत के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अब यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। सभी कह रहे हैं कि काश अपने सीनियर शिखर धवन की बात मान ली होती। शिखर ने कई बार पंत को समझाया था कि तू गाड़ी धीरे चलाया कर…

ये भी पढ़ें…

‘Bharat Jodo Yatra’: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा-“भाजपा के नेता मेरे राजनीतिक गुरू, उन्होंने मुझे सिखाया कि राजनीति में क्या करना चाहिए और क्या नहीं”
Jammu Kashmir: अनंतनाग में आतंकवाद पर चला बुलडोजर, हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर के घर को किया नेस्तनाबूद
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।