Rozgaar Mela: पीएम मोदी ने रोजगार मेले का किया उद्घाटन नियुक्त उम्मीदवारों को बताया अमृतरक्षक

Rozgaar Mela

Rozgaar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती हुए कर्मचारियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी नियुक्त व्यक्तियों को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि “आजादी के इस अमृतकाल में, देश की आजादी के और देश के कोटि-कोटि जनों के अमृतरक्षक बनने पर मैं आप सबको बधाई देता हूं। मैंने आपको अमृतरक्षक इसलिए कहा क्योंकि आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहा है, वो देश की सेवा के साथ-साथ देश के नागरिकों की भी रक्षा करेंगे।”

Rozgaar Mela:पीएम मोदी- जब मैं यह गारंटी देता हूं, तो मैं इसे पूरी जिम्मेदारी…

पीएम मोदी ने कहा कि “भारत इस दशक में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा…जब मैं यह गारंटी देता हूं, तो मैं इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ देता हूं और साथ ही उन्होंने कहा कि फार्मा सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में इससे रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे…ऑटोमोबाइल उद्योग भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले वर्षों में ये दोनों उद्योग (फार्मा और ऑटोमोबाइल उद्योग) और विकसित होने वाले हैं।”

पीएम मोदी: यूपी में है कानून राज

Rozgaar Mela: पीएम मोदी ने कहा कि “युवाओं के लिए नए रास्ते खोलने के लिए हमने बीते कुछ वर्षों में अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में कई बदलाव किए हैं। और साथ ही कहा कि “उत्तर प्रदेश कभी विकास के मामले में बहुत पीछे था और अपराध के मामले में बहुत आगे था लेकिन अब कानून का राज स्थापित होने से उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाई छू रहा है।”

ये भी पढ़ें…

NUH: प्रशासन ने नहीं दी ‘ब्रजमंडल शोभा यात्रा निकालने की अनुमति, धारा 144 लागू, केवल स्थानीय भक्तों को ही जलाभिषेक की इजाजत
Neeraj Chopra: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने फिर जीता गोल्ड, खेल मंत्री ने दी बधाई
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।