Russia-Ukraine War: रूस के हमले से थर्रा उठा यूक्रेन, जेलेंस्की का बयान-“हमारे इच्छाशक्ति से ताकतवर तुम्हारे पास कोई मिसाइल नहीं

Russia-Ukraine War

Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के ओडिसा पोर्ट के मायकोलैव पर पिछले 48 घंटे के अंदर तीसरी बार मिसाइल हमला किया है। हमला इतना भयानक था की आसपास के एरिया में मौजूद बिल्डिंगों के परखच्चे उड़ गए। इस हमले में बहुत से लोगों के घायल होने और मारे जाने की खबर सामने आ रही है। रूस के यूक्रेन पर सबसे घातक हमलों में से एक माना जा रहा है। रूस के इस हमले के बाद पूरे इलाके में हाहाकार मच गया है। यूक्रेन के राहत बचाओं अधिकारियों के द्वारा घटनास्थल पर लोगों की जिंदगी बचाने और मिसाइल हमले में घायल हुए लोगों को बचाने के प्रयास में जुट गए हैं। इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने एक हमले का वीडियो शेयर करते हुए रूस को आतंकी बताया है।

रूसी आतंकी हमारे देश को नष्ट करने का प्रयास जारी रखे हुए है

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ट्वीट में हमले का दर्दनाक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि। ओडिसा, मायकोलैव। रूसी आतंकी हमारे देश को नष्ट करने का प्रयास जारी रखे हुए है। दुर्भाग्य से कई लोगों की मौत हो गई है। और कई लोग अभी घायल अवस्था में है। उन दोस्तों और परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। हमले से बौखलाए यूक्रेन के राष्ट्रपति ने लिखा की दुष्ट राज्य के पास ऐसी कोई मिसाइल नहीं है। जो जीवन बचाने, एक दूसरे का समर्थन करने और जीतने की हमारी शक्ति से अधिक शक्तिशाली हो। बता दें कि दो दिन पहले यूक्रेन द्वारा रूस और क्रीमिया को जोड़ने वाले समुद्री ब्रिज पर कीव द्वारा हमले के बाद पुतिन बौखला गए थे। और यूक्रेन से बदला लेने की कसम खाई थी। इसके बाद से ही रूसी सेना ने यूक्रेन पर अपना हमला तेज कर दिया था।

जेलेंस्की ने कहा- भयानक समय से उबरेंगे रूसी दुष्टों का डटकर सामना करेंगे

Russia-Ukraine War: रूस के भीषण हमले में मारे गए युक्रेन के परिवारजनों के प्रति यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपने संवेदना प्रकट की है। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो हमारे शहरों, हमारे लोगों, हमारे आकाश की रक्षा कर रहे हैं। मैं अपने सभी योद्धाओं, बचावकर्मियों, डॉक्टरों, स्थानीय अधिकारियों, स्वयंसेवकों रूसी आतंक के परिणामों को खत्म करने में शामिल सभी लोगों का आभारी हूं! मैं उन बुनियाद बंदरगाहों का आभारी हूं। जो हमारे बुनियादी ढांचे को संरक्षित रखने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास दे रहे हैं। साथ ही बिल्डर्स और मरम्मत करने वाली टीमों जो सामान्य लोगों के जीवन को बहाल करने में लगे हुए हैं। हम सब मिलकर इस भयानक समय से उबरेंगे।

Written By: Juhi Pandit

ये भी पढ़े…

Manipur Violence: दो नग्न महिलाओं का परेड करवाने वाला आरोपी हुइरेम हेरोदास मैतेई को किया गिरफ्तार, वहां केजरीवाल ने मणिपुर सरकार पर साधा निशाना

टीम इंडिया: भारत की C टीम से भिड़ेगी आयरलैंड,रहाणे कप्तान होगें कप्तान पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट

 

 

By खबर इंडिया स्टाफ