टीम इंडिया: भारत की C टीम से भिड़ेगी आयरलैंड,रहाणे कप्तान होगें कप्तान पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट

टीम इंडिया

टीम इंडिया: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेल रही है। इसके बाद भारतीय टीम को 3 वनडे और 5 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलनी है।हालांकि टीम इंडिया को वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद आयरलैंड का दौरा करना है।

टीम इंडिया इन दिनों

टीम इंडिया: आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी। जिसका पहला टी-20 मैच 18 अगस्त से होने वाला है। इस दौरे का आखिरी टी-20 मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी इस दौरे के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर चुका हैउम्मीद जताई जा रही है कि आयरलैंड दौरे के लिए बीसीसीआई के नए चीफ सिलेक्टर अजीत अगकर युवा खिलाड़ियों को मौका देंगे। जिन्होंने आईपीएल 2023 के अलावा घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है।

अजिंक्य रहाणे होंगे कप्तान

टीम इंडिया:इस दौरे के लिए अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया जा सकता है। 2016 के बाद रहाणे की टी20 टीम में वापसी होगी। इसके साथ ही 10 और खिलाड़ियों की सालों बाद टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।

18 अगस्त से शुरू होगी आयरलैंड सीरीज

टीम इंडिया:भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है। आज यानी 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरा शुरू हो रहा है। जिसका आखिरी मुकाबला 13 अगस्त को खेला जाएगा। इसके तुरंत बाद ही टीम इंडिया आयरलैंड के लिए रवाना हो जाएगी। 18 अगस्त से टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलना है। इसके बाद 20 अगस्त को सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल जाएगा तो वहीं 23 अगस्त को सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा।

ये 10 खिलाड़ियों की सालों बाद टीम में वापसी

टीम इंडिया:आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में 10 ऐसे खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है जो कई सालों से टीम से बाहर चल रहे थे। बाहर होने वाले खिलाड़ियों में शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल, मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, विजय शंकर, वरुण चक्रवर्ती, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा और नितीश राणा का नाम शामिल है।शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, देवदत्त पडीक्कल, मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा, उमरान मलिक, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश राणा।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़े…

Manipur Violence: ओवैसी ने मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा-“पुलिस के सामने की गई महिलाओं से बर्बरता”
FIFA Women’s World Cup 2023: फीफा विमेंस वर्ल्ड कप का आज होगा आगाज, 32 टीमें ले रही हिस्सा

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।