Seema Sachin Love Story: सीमा हैदर के पास मिले 5 पासपोर्ट,बलोच की रिंद जनजाति से है नाता

Seema Sachin Love Story

Seema Sachin Love Story:अवैध तरीके से नेपाल होते हुए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का मामला अब पैचीदा होता जा रहा है। दिन पर दिन सीमा को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। खुद एटीएस भी सीमा और उसके ग्रेटर नोएडा निवासी पति सचिन से लगातार पूछताछ कर रही है। इस बीच यूपी तक के हाथ सीमा की पहली शादी का मैरिज सर्टिफिकेट हाथ लगा इसमें जो-जो जानकारी निकलकर सामने आई है।

सीमा की पहली शादी के मैरिज सर्टिफिकेट से ये पता चला

Seema Sachin Love Story: सीमा के मैरिज सर्टिफिकेट से पता चला है कि वह रिंद बिरादरी की मुस्लिम है। गुलाम रजा की बेटी सीमा मूल रूप से पकिस्तान के खैरपुर मीर जिले की रहने वाली है। आपको बता दें कि पहली शादी की वक्त सीमा की उम्र 19-20 साल के बीच थी।

कौन होते हैं रिंद मुस्लिम?

Seema Sachin Love Story: इंटरनेट से मिली जानकारी के अनुसार रिंद एक बलूच जनजाति है। जो मुख्य रूप से ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और खाड़ी देशों में रहती है। बलूच लोककथाओं के अनुसार इस जनजाति की स्थापना मीर जलाल खान के चार बेटों में से एक रिंद खान ने की थी।

महिलाओं को लेकर रिंद जनजाति के कानून

Seema Sachin Love Story: रिंद जाति के सबसे महत्वपूर्ण कानूनों में से एक यह है कि महिलाओं को संपत्ति विरासत में लेने की अनुमति नहीं है।इसका मतलब यह है कि अगर किसी महिला के पिता की मृत्यु हो जाती है, तो उसकी संपत्ति उसकी बेटियों को नहीं, बल्कि उसके बेटों को मिलेगी इस कानून का रिंद महिलाओं के जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। क्योंकि इसका मतलब है कि वे अक्सर जमीन या संपत्ति रखने में असमर्थ होती हैं।

Seema Sachin Love Story: रिंद महिलाओं को ज्यादा आजादी भी नहीं है और उन्हें अपने पति या पिता की अनुमति के बिना घर छोड़ने की अनुमति नहीं है। उन्हें घर से बाहर काम करने की भी अनुमति नहीं है और उन्हें अक्सर स्कूल जाने की भी अनुमति नहीं है।

सीमा की भाषा सुन उसका पति हैदर भी हुआ हैरान

Seema Sachin Love Story: गुलाम का कहना है कि वह सीमा की भाषा सुनकर खुद हैरान है। उसने कहा कि हो सकता है कि सीमा को साजिश के तहत भारत लाया गया हो। गुलाम का कहना है कि सीमा अगर दोषी है तो उसे सजा भी मिलनी चाहिए।

नोएडा में था किराए का कमरा

Seema Sachin Love Story: अधिकारियों ने कहा कि 12 मार्च की सुबह सीमा हैदर ने पोखरा से एक बस ली और सिद्धार्थनगर जिले के रूपनदेही-खुनवा बॉर्डर के माध्यम से भारत में प्रवेश किया यूपी डीजीपी कार्यालय ने बताया कि ‘वो लखनऊ और आगरा होते हुए गौतम बुद्ध नगर के रबूपुरा कट पर आई।बताया जा रहा है कि परी चौक पर सीमा से मिलने सफेद रंग की कार में दो शक्स मिलने आये थे। अब ये दो शक्स कोन थे पुलिस इसके बारे में भी सीमा से पूछताछ कर रही है।

Seema Sachin Love Story: सचिन मीना ने पहले ही रबूपुरा (ग्रेटर नोएडा में) में एक कमरा किराए पर ले लिया था और तब से दोनों उस कमरे में एक साथ रहते थे।पुलिस के अनुसार, सीमा और सचिन 2020 में PUBG के माध्यम से संपर्क में आए और इस प्लेटफॉर्म पर गेम खेलने के लगभग 15 दिनों के बाद उन्होंने एक-दूसरे के साथ फोन नंबर शेयर किया। इसके बाद दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू हुई।

Seema Sachin Love Story: 4 जुलाई को सीमा सचिन मीना और उनके पिता नेत्रपाल सिंह को विदेशी अधिनियम की धारा 14, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) और 34, पासपोर्ट अधिनियम 1920 की धारा 3,4,5 के तहत भारत में “अवैध रूप से” प्रवेश करने और महिला को आश्रय प्रदान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और बाद में 7 जुलाई को जमानत मिल गई।

1 ऐसा पासपोर्ट मिला है जिसमें न तो नाम है और न ही आधार नंबर

Seema Sachin Love Story: यूपी पुलिस को सीमा हैदर के पास से पाकिस्तानी पासपोर्ट और कई मोबाइल फोन मिले हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने इसके बारे में जानकारी दी। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के पास से पुलिस को पांच पाकिस्तान अधिकृत पोसपोर्ट मिले हैं। साथ ही 4 मोबाइल भी मिले हैं। इनके अलावा 1 ऐसा पासपोर्ट मिला है। जिसमें न तो नाम है और न ही आधार नंबर है यूपी पुलिस का कहना है। कि पुलिस सीमा के पास मिले मोबाइल फोन और पासपोर्ट की जांच में जुटी हुई है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़े…

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'