Sports News: मुंबई इंडियंस का सामना करेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, अब देखना होगा किसका चलेगा बल्ला और किसकी होगी जीत

rcb

Sports News: IPL 2023 के 54वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा यह मैच आज 9 मई को शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस फिलहाल 10 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे नंबर पर है.  पिछले मैच में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी अपना पिछला मैच हार के आ रही है उन्हें दिल्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था आगामी मुकाबले में दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपनी स्थिति सुधारने के लिए जीत हासिल करना चाहेंगी।

Head to Head आंकडे

आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 34 मैच खेले हैं इन 34 मैचों में 17 बार मुंबई इंडियंस की जीत हुई है वहीं 14 बार आरसीबी ने जीत दर्ज की है पिछले छह मैचों में पांच बार मुंबई जीती है।

वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए शानदार है क्योंकि उनके लिए रन बनाना आसान होता है इस पिच पर खेले गए मैचों में आमतौर पर काफी रन बनते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि पिच में अच्छा उछाल है जिससे बल्लेबाजों के लिए गेंद को हिट करना आसान हो जाता है मैदान भी तेज है जो बल्लेबाजों को गेंद को बाउंड्री पर मारकर अंक हासिल करने में मदद करता है। कुल मिलाकर वानखेड़े स्टेडियम की पिच टी20 क्रिकेट के लिए बेहतरीन है और आगामी मैच में काफी रन बनने की उम्मीद है।

छाए रहेंगे बादल

मौसम की बात करें तो मुंबई में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की उम्मीद कम है। मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा और दिन का तापमान अधिकतम 31 डिग्री सेल्शियस रहेगा ऐसे में फैंस को पूरा एक्शन देखने को मिलेगा।

मुंबई इंडियंस (एमआई) की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (wk), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, रिले मेरेडिथ

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की संभावित प्लेइंग इलेवन:

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल

Written By: Vineet Attri

यह भी पढ़े..

Aligarh: अखिलेश के रोड शो में दिखा बुलडोजर, कहा- सत्ता बदलते ही बुलडोजर का रुख भी बदल जायेगा

Crime Story: एसपी पर पिस्टल तानने वाले व हत्या की बात कबूलने वाले बृजभूषण सिंह की कहानी

By खबर इंडिया स्टाफ