The Keral Story: ममता बनर्जी ने ‘द केरल स्टोरी’ पर लगाया बैन, कहा-“पश्चिम बंगाल में बिगड़ सकती है कानून व्यवस्था”

The Keral Story

The Keral Story: ‘द केरल स्टोरी’ पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहे है फिल्म को लेकर घमासान जारी है एक तरफ देश के पीएम मोदी ने फिल्म का समर्थन किया है। फिल्म की तारीफ की है और कहा की द केरल स्टोरी एक अच्छी मूवी है तो दूसरी तरफ कांग्रेस फिल्म का विरोध कर रही है अब इस लिस्ट में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी नाम शामिल हो गया है एक तरफ मुस्लिम समुदाय भी विरोध कर रहा है तो दूसरी और राजनीतिक गलियारों में भी फिल्म को लेकर हंगामा मचा हुआ है। अब ममता दीदी में पश्चिम बंगाल ने फिल्म को बैन कर दिया है।

The Keral Story: फिल्म 5 मई को रिलीज़ हो गयी है पर मूवी को बाॅयकट करने और रिलीज को लेकर याचिकाए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई थीू और केरल हाईकोर्ट ने रोक लगाने से भी इंकार कर दिया था। वही दूसरी तरफ फिल्म द केरल स्टोरी को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया है बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सफाई देते हुए कहा की अगर फिल्म की स्क्रीनिंग हुई तो राज्य की शांति वयवस्था खराब हो सकती है।
और हद तो तब हो गई जब ममता दीदी की तरफ से आदेश जारी किया गया की किसी थिएटर में अगर फिल्म चल रही है तो उसे तुरंत हटाया जाये और जो इस आदेश का पालन ना करे उस पर सख्त कार्यवाही की जाये…

The Keral Story: दीदी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की पहले द कश्मीर फाइल्स से कश्मीर के लोगो का अपमान किया, फिर द केरल फाइल्स से केरल के लोगो का अपमान किया। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भाजापा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी फिल्मस चाहे वो अभी हाल ही में रीलीज हुई ‘द केरल स्टोरी’ हो या ‘द कश्मीर फाइलस’ हो … बीजेपी ऐसी फिल्मों को फंडिंग कर रही है और ममता बनर्जी को ये भी डर सता रहा है कि ‘द कश्मीर फइलस’ और ‘द केरल स्टोरी’ के बाद बंगाल पर भी निशाना साधा जायेगा और बंगाल की भी फाइल्स को भी तैयार करवाया जा रहा है।

ममता बनर्जी: फिल्म में तथ्यों के साथ हुई छेडछाड़

The Keral Story: ममता दीदी को बंगाल फाइल्स बनने पर डर सता रहा है। ममता बनर्जी ने तो यहां तक कह दिया की मै केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन से बात करुँगी और बताऊगी की बीजेपी के साथ सीपीएम के कुछ लोग मिले हुए है और फिल्म में तथ्यों के साथ छेडछाड़ हुई है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर: आपको आतंकवादी संगठन के साथ खडे होकर क्या मिलता है?

The Keral Story: वही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ममता बनर्जी से पूछा क्या मिलता है आपको आतंकवादी संगठन के साथ खडे होकर और क्या मिलता है ऐसी सोच को बढ़वा देकर?  भाजपा नेताओं का कहना है कि ममता ने यह प्रतिबंध कट्टरपंथी मुस्लमानों को खुश करने के लिए लगाया है, क्योंकि मुस्लिम समुदाय अब तृणमूल से दूर जा रही है और सागरदीघी विधानसभा उपचुनाव उसका नतीजा है।

भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार: कैसे हिंदू लड़कियों को लव जिहाद में फंसाते हैं

The Keral Story: इसे लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ट्वीट किया कि आश्चर्य की कोई बात नहीं, यह उनसे अपेक्षित है। यह सच्ची कहानियों पर आधारित है और दिखाता है कि कैसे इस्लामवादी हिंदू लड़कियों को लव जिहाद में फंसाते हैं और बाद में आइएसआइएस आतंकवादी बनने के लिए भेजते हैं।

The Keral Story: दीदी सच्चाई से आंखें मूंद लेना चाहती हैं। वह बंगाल के लोगों, विशेषकर महिलाओं को इस कठोर वास्तविकता से वंचित करना चाहती है। बंगाल में लव जिहाद के मामले आम हैं। बंगाल ने जब भी जरूरत पड़ी देश का नेतृत्व किया है। उनका फैसला इसके विपरीत है। प्रतिबंध लगाकर, उन्होंने फिर से साबित कर दिया है कि वह बंगाल का भला नहीं होने देना चाहती।

The Keral Story: भाजपा ने कहा कि फिल्म की वजह से बंगाल में कानून और व्यवस्था को कोई खतरा नहीं था। अकेले कोलकाता में एक दर्जन से अधिक सिनेमाघरों में यह फिल्म दिखाई जा रही थी। यह फैसला सिर्फ कुछ विशेष लोगों के समूह को खुश करने के लिए लिया गया है। वही aimim के चीफ ओवेसी भी पीछे नहीं हटे… फिल्म के बहाने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की पीएम मोदी एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म प्रमोटर भी बन गए वो 130 करोड़ लोगो का प्रधानमंत्री झूठी फिल्म को बढ़ावा दे रहा है।

The Keral Story: हाल ही में हुए कर्नाटक रैली में पीएम मोदी ने ‘द केरल फाइल्स’ का समर्थन किया था उन्होंने कहा था बीते कुछ सालो में आतंकवाद का भयानक रूप पैदा हो गया है केरल जैसे राज्य में ये तेज़ी से फ़ैल रहा है। कांग्रेस अब फिल्म पर बैन लगा कर आतंकी तत्वों को बढ़वा देने का काम कर रही है। ये बस चीज़ो पर बैन लगाना जानते है।

The Keral Story: पीएम मोदी ने कहा था कि आतंकवाद का नया सवरूप क्या है? उसे मूवी में दिखाने की कोशिश की गयी है। ये बन्दुक और हथियार के अलावा नये तरीके से समाज को खोखला करने का काम करते है। इस फिल्म में आतंकवाद के नये चहरे का पर्दाफाश किया गया है। सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने आतंकी संगठनो के सामने घुटने टेक दिए… कांग्रेस ने इस देश को आतंकवाद से कभी नहीं बचाया हम सभी ने सालो तक इस पीड़ा को झेला है। पीएम के साथ साथ बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी भी समर्थन में आयी है।

The Keral Story: पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को बैन किए जाने के बाद फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान विपुल ने कहा था कि- बंगाल में फिल्म के बैन किए जाने पर हम कानूनी रास्ता अपनाएंगे…

The Keral Story: ऐसा नहीं है कि जहां बीजेपी की सरकार नहीं है। वहां की सरकार हमें टारगेट करने‌ की कोशिश कर रही हैं, कई राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है, वहां भी फिल्म चल रही है, जैसे केरल में…. हम यही चाहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा राज्य इस फिल्म को टैक्स फ्री करें…
आपको बता दे द केरल फाइल्स पर काफ़ी कंट्रोवरसी चल रही है बावजूद इसके फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है और अब तक 35 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है।

ये भी पढ़ें…

Sports News: मुंबई इंडियंस का सामना करेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, अब देखना होगा किसका चलेगा बल्ला और किसकी होगी 
The Kerala Story: शबाना आज़मी ने द केरल स्टोरी का किया समर्थन, अब तक कमा चुकी है 8.03 करोड़ रुपये

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।