Aligarh: अखिलेश के रोड शो में दिखा बुलडोजर, कहा- सत्ता बदलते ही बुलडोजर का रुख भी बदल जायेगा

सपा रोड़ शो अलीगढ़

Aligarh: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में पार्टियां पूरी दम-खम के साथ प्रचार में जुटी हैं। सोमवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अलीगढ़ में रोड शो किया। इसके बाद मेरठ में जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश अलीगढ़ में सपा के मेयर प्रत्याशी हाजी जमीर उल्लाह के समर्थन में वोट मांगे।

अखिलेश ने जमालपुर पुल से एएमयू के सेंटेनरी गेट तक करीब डेढ़ किमी ट्रक पर सवार होकर जनसंपर्क किया। इसमें कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर पहुंचे। प्रशासन ने अखिलेश के रोड शो को पुराने शहर से निकलने की अनुमति नहीं दी थी। हालांकि, बाद में अनुमति दे दी।

संविधान से खिलवाड़ करने वालों पर लगे ताला-अखिलेश

बुलडोजर लेकर पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने कहा, “बुलडोजर किसी का नहीं है। सीएम योगी भले ही बुलडोजर बाबा के नाम से बुलाए जाने लगे हैं। लेकिन, यह बुलडोजर सिर्फ उनका नहीं है। सत्ता बदलेगी तो बुलडोजर का रुख भी बदल जाएगा। यह पहली बार है जब अखिलेश या सपा के किसी कार्यक्रम में बुलडोजर नजर आया है।

Aligarh: रोड शो के बाद अखिलेश ने आगरा रोड स्थित एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “बाबा साहब के संविधान से खिलवाड़ करने वालों पर ताला लगाने की जरूरत है।” दरअसल, योगी ने रविवार को अलीगढ़ में जनसभा की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा ने अलीगढ़ के ताले का सही इस्तेमाल किया है। दंगों, गुंडों और माफिया पर ताला लगाया है।

तालाब करने वाले माफिया भाजपा के साथ हैं

अखिलेश ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “सपा ICU में नहीं, भाजपा ICU में जाने की तैयारी में है। तालाब कब्जा करने वाले सभी माफिया भाजपा के साथ हैं।” उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने सिर्फ रेट बढ़ाए हैं। डॉयल 100 को डॉयल 112 कर दिया है। इसलिए पुलिस वाले भी ज्यादा भ्रष्टाचार करते हैं।”

Aligarh: अखिलेश ने कहा, “NCRB के आंकड़े देख लो। कस्टडी में लोग मारे जा रहे हैं। कानून व्यवस्था पर ये केवल भाषण दे रहे हैं। 200 करोड़ रुपए अमेरिकन कंपनी को दे दिए। एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था की बात कर रहे हैं, जिससे गरीब जनता समझे कि कुछ बड़ा होने वाला है। कर्नाटक में प्रधानमंत्री के प्रचार पर कहा कि पीएम का फुल फार्म है प्रचार मंत्री। प्रचार कर रहे हैं। भाजपा जहां-जहां है, वहां नंबर बढ़ा दिया है। 100 का 112 कर दिया। पुलिस ने भी रेट बढ़ा दिया।

ये भी पढ़ें..

Crime Story: एसपी पर पिस्टल तानने वाले व हत्या की बात कबूलने वाले बृजभूषण सिंह की कहानी

The Kerala Story: लव जिहाद के जरिये हिन्दू लड़कियों को बनाया आईएसआईएस का एजेंट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।