Suspension of MP’s: सासंदों के निलंबन के खिलाफ I.ND.I गठबंधन का जंतर-मंतर पर धरना, राहुल गांधी, खरगे समेत गठबंधन के कई नेता शामिल

Suspension of MP's
Suspension of MP’s: INDI गठबंधन के दलों ने सांसदों के निलंबन के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना चल रहा है।धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के अलावा गठबंधन के कई नेता शामिल हैं।

राजद सांसद मनोज झा: अब क्या सीना ठोकेंगे PM साहब?”

Suspension of MP’s: राजद सांसद मनोज झा ने कहा, “लोकतंत्र की हत्या हो गई है। अब लोकतंत्र को पुनर्जीवित करना है। वे(प्रधानमंत्री मोदी) विदेश जाते हैं तो सीना ठोककर बोलते हैं कि ‘लोकतंत्र की जननी’ से आया हूं, अब क्या सीना ठोकेंगे PM साहब?”

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी: गठबंधन के नेताओं का साथ आने…

Suspension of MP’s: INDIA गठबंधन के दलों के विरोध पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, “इस देश में लोकतंत्र को कायम रखने के लिए जरूरी है कि जितने प्रगतिशील राष्ट्रवादी संगठन हैं वह एक साथ आएं और एक आवाज में संदेश दें…”

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी: जब सदन से बाहर निकाल दिया तो…

Suspension of MP’s: 150 सांसदों के निलंबन को लेकर INDIA गठबंधन दलों के विरोध पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, ” INDIA से जुड़े हुए दल आज सभा करेंगे और लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ अपनी आवाज उठाएंगे। जब सदन से बाहर निकाल दिया जाएगा तो करें क्या?…”

क्या है मामला?

गौरतलब है कि संसद सुरक्षा के उल्लंघन की घटना पर विपक्ष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहा था। इस मांग को लेकर 13 दिसंबर को शीतकालीन सत्र में विपक्ष ने हंगामा किया था। सदन की कार्रवाई में व्यवधान के बाद लोकसभा और राज्यसभा दोनों में सांसदों के निलंबन की प्रक्रिया शुरू हुई थी और अब तक 150 सांसदों को निलंबित किया जा चुका हैं।

ये भी पढ़ें…

India Clinches Series: भारत ने साउथ अफ्रीका को 78 रनों से किया परास्त, 5 साल बाद 2-1 से सीरीज की अपने नाम पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Rahul Gandhi: लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर कसा तंज, आपका दिल इटालियन है तो…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।