T-20 World Cup: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को दी शिकस्त, अब फाइनल में भारत से टकराने की भारतीय दर्शक कर रहे है उम्मीद

T-20 world cup

T-20 World Cup: पहले सेमीफाइनल में आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से धूल चटा दी। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब भारतीय दर्शकों को उम्मीद है कि 13 नवंबर रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड  वाले  भारत और पाक के बीच रोमांच से भरपूर फाइनल देखने को मिल सकता है।

दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया गुरूवार 10 नवंबर को एडिलेड के मैदान पर आमने-सामने होगी। भारतीय दर्शक भगवान से प्रार्थना कर रहे है कि कल को होने वाले मैच में भारत आसानी से जीत जाए। फिर दर्शक ये भी उम्मीद कर रहे है कि रविवार 13 नवंबर को भारत और पाकिस्तान का रोमांचक मैच देखने को मिलेगा औऱ भारत पाकिस्तान को धुल चटाते हुए विश्व कप विजेता की ट्राफी उठाएगा।

T-20 World Cup: भारतीय दर्शकों का ऐसा सोचन जायज भी है क्योंकि क्रिकेट को धर्म मानने वाले देश में लोगों को अच्छे से पता है कि रोहित की सेना वर्ल्ड कप जीतने में ऐड़ी चोटी का जोर लगा देगी। इसके पीछे एक ठोस वजह ये भी है कि रन मशीन कोहली विराट फार्म में है और सूरज की तरह चमकने वाला सूर्या ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपना प्रकाश बिखेर रहा है। जिसकी वजह से सूर्या के बल्ले की चमक बहुत तीव्र हो गयी है और उसके बल्ले की चमक से विरोधी टीम की आंखे चुंधियां सी गई है।

T-20 World Cup: भारतीय दर्शक और इंग्लैंड टीम अच्छे से जानती है और अगर ये दोनों कल होने वाले सेमीफाइनल में चल गए तो जोस बटलर की टीम का काम तमाम ही समझों। उनकों अपने लिए रिटर्न टिकिट करवाना ही पड़ेगा। दोनों का ही अब तक का टी 20 का सफर शानदार रहा हैं।

दर्शकों को के एल राहुल और रोहित शर्मा से भी काफी उम्मीद हैं की टीम को अच्छी शुरुआत देंगे। भारत के बॉलिंग अटैक में मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह अच्छा प्रदर्शन करेंगे इसका भी दर्शकों काफी उम्मीद हैं। लिहाजा टीम इंडिया के फैंस को जीत की उम्मीद होगी कि भारत इंग्लैंड को शिकस्त देकर फाइनल में आसानी से प्रवेश कर लेगा। 

बात करें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का तो पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को आसानी से 7 विकेट से मात दे दी। हार के साथ ही न्यूजीलैंड का रिटर्न टिकिट पक्का हो गया। केन की टीम ने अब तक विश्व कप में अच्छा किया था लेकिन आज के सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान ने उनको धो कर रख दिया।

T-20 World Cup: न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 153 रनों का लक्ष्य दिया और इसके जवाब में पाक ने 3 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। पाक के लिए मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों ने ही अर्धशतक जड़े। जबकि शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट लिए और न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेल ने नाबाद अर्धशतक भी लगाया लेकिन, उनकी पारी न्यूजीलैंड को केवल 152 रन ही बना सकी।

पाकिस्तान की टीम ने 19.1 ओवरों में 153 रन बनाकर मैच जीत लिया। बाबर आजम और उनके सिपहेसलार रिजवान ने पाकिस्तान को अच्छी शुरूवात दी। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई।

T-20 World Cup: बाबर  ने ताबड़तोड़ 53 रन बनाए वो भी महज  42 गेंदों का सामना करते हुए। उन्होंने इसमे 7 चौके भी लगाए। बात करें रिजवान की तो वो बार से कहां पीछे रहने वाले थए उन्होंने भी शानदार प्रदर्शन किया. 43 गेंदों का सामना करते हुए धमाकेदार 57 रन बनाए। 

रिजवान की इस पारी में 5 चौके शामिल रहे। मोहम्मद हारिस ने भी एक छोटी लेकिन असरदार पारी खेलते 26 गेंदों में 30 रन बनाए और उन्होंने 2 चौके और एक गगनचुंबी छक्का भी  लगाया। 

न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवरों में 33 रन देकर 2 विकेट झटके।  उन्होंने रिजवान और बाबर को पवेलियन का रास्ता दिखाया लेकिन, जब तक काफी देर हो चुकी थी। लॉकी फर्ग्यूसन ने 4 ओवरों में 37 रन दिए और ईश सोढी ने 4 ओवरों में 26 रन दिए।

न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए और इस दौरान डेरिल मिशेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 35 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 53 रन बनाए।  मिशेल की इस पारी में 3 चौके और झन्नाटेदार एक छक्का भी लगया। हालांकि, कप्तान केन विलियमसन ने  भी 46 रन का योगदान दिया। केन ने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया।

ये भी पढ़ें…

T20 World Cup 2022: क्रिकेट प्रेमियों की इच्छा, भारत-पाकिस्तान के बीच हो विश्व कप का फाइनल मुकाबला
Up News: अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा तंज कहा-15 लाख न सही, खजांची की फीस ही दे दें
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।