Up News: अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा तंज कहा-15 लाख न सही, खजांची की फीस ही दे दें

akhilesh yadav

Up News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने भाजपा की नोटबंदी वाली नीति को लेकर कहा, कि भाजपाई 15 लाख न सही, खजांची की फीस ही दे दें। आपको बता दें, कि अखिलेश ने नोटबंदी के दौरान बैंक की लाइन में जन्म लेने वाले बच्चे खजांची के बहाने बीजेपी पर निशाना साधा।

अखिलेश यादव नोटबंदी को लेकर सरकार पर तीखे प्रहार करते हैं। यादव ने आगे कहा, कि नोटबंदी के सारे दावे फ़ेल… बस यही उपलब्धि कि नक़दी का चलन 71.84% बढ़ गया और ख़ज़ांची स्कूल जाने लगा। भाजपाई 15 लाख न सही, ख़ज़ांची की फीस ही दे दें।

खजांची के जन्म के बाद से ही अखिलेश उसके परिवार की मदद करते आ रहे हैं और बीते साल भव्य तरीके से उसका जन्मदिन भी मनाया था। आपको ये भी बता दें, कि हाल ही में इस बच्चे ने स्कूल जाना शुरू किया है, जिसकी पढ़ाई का खर्च सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उठा रहे हैं। अखिलेश यादव ने बुधवार को खजांची और उसके परिवार से अपने आवास पर मुलाकात की।

खाली पेट भारत को दिखाया जा रहा है विश्वगुरू बनाने का सपना: अखिलेश यादव

अखिलेश ने कहा था कि बीजेपी ने दावा किया था कि नोटबंदी से कालाधन खत्म होगा, बाहर गया कालाधन वापस आएगा और भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी जबकि बीजेपी के राज में भ्रष्टाचार चरम पर है। अखिलेश ने कहा कि अमीर ज्यादा अमीर और गरीब और ज्यादा गरीब हो रहा है। खाली पेट और खाली जेब भारत को अब विश्वगुरू बनाने का सपना दिखाया जा रहा है।

Up News: उन्होंने भाजपा की नीतियों पर हमला करते हुए कहा था, कि डिजिटल विकल्प के बावजूद अर्थव्यवस्था में कैश का लगातार बढ़ता उपयोग यह जताता है कि बीजेपी की नीतियों से जनता का विश्वास उठता जा रहा है। बैंको में जमा राशि में गिरावट इसी का संकेत है।

ये भी पढ़ें..

Up News: प्रेमिका की हुई शादी तय तो प्रेमी ने फेसबुक पर लाइव आकर ग्रांइडर मशीन से काट लिया गला

Kanpur News: सपा विधायक इरफान ने साजिश के तहत गरीब महिला के घर में लगवाई आग, पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।