Tapas Drone: भारत रख सकेगा 24 घंटे नजर, दुश्मन को देखते ही मार गिराएगा तपस

Tapas Drone

Tapas Drone: भारत अपना स्वदेशी ड्रोन तैयार कर रहा है। इसका नाम है TAPAS-BH-201 ( Tactical Airborne Platform-Beyond Horizon-201)। इस एडवांस तपस ड्रोन का इस्तेमाल सभी तरह के आर्म्ड मिशन और बॉर्डर पर निगरानी के लिए किया जा सकेगा।

दरअसल, हाल ही में तुर्की ने अपना Bayraktar TB2 नाम का ड्रोन भारत को बेचने से इन्कार कर दिया था। बल्कि, वो इसे पाकिस्तान को देने को तैयार है। ऐसे में भारत में Bayraktar TB2 को टक्कर देने की तैयारी जोरों पर है। तुर्की की ये बात भारत को ऐसी चुभी की भारत ने अपना स्वदेशी ड्रोन बनाने की  ठान ली।

Tapas Drone: ड्रोन तपस की खासियत

जानकारी के मुताबिक भारतीय ड्रोन TAPAS-BH-201 तुर्की के Bayraktar TB2 ड्रोन से लंबाई में भी बड़ा है। और तपस की स्पीड की बात करे तो तुर्की ड्रोन की स्पीड से काफी ज्यादा तेज है।  इसके साथ ही भारत का तपस तुर्की टीबी-2 ड्रोन से ज्यादा ऊंचाई पर आराम से कंट्रोल किया जा सकता है।

TAPAS-BH-201 ड्रोन 31.2 फीट लंबा और 67.7 फीट चौड़ा है। इसका वजन करीब 1800 किलो है और यह 130 से 180 एचपी पावर तक जनरेट कर सकता है। वहीं, तपस 224 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है। तपस 35 हजार फीट की ऊंचाई पर 24 घंटे तक टिक सकता है। इसमें एक हजार किलोमीटर की इसकी रेंज है।

Tapas Drone: आपको बता दें कि हाल ही में टीबी-2 ड्रोन ने यूक्रेन में जमकर तबाही मचाई थी। जिसके बाद भारत समेत लीबिया, यूएई, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने इसे लेने की इच्छा जाहिर की थी, पर तुर्की के इंकार कर देने के बाद भारत ने धीरे-धीरे अपना ड्रोन निर्माण में जुट गया।

स्वदेशी कंपनियों को आगे बढ़ाने के लिए इंडियन आर्मी ने भी 8 अगस्त 2022 को ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर Him Drone-a-thon प्रोग्राम लॉन्च किया है। इससे भारतीय ड्रोन इकोसिस्टम के लिए मौके बढ़ेंगे।

Tapas Drone: माना जा रहा है कि अगले साल के अंत तक ये ड्रोन्स तीनों भारतीय सेनाओं को मिल जाएंगे। तीनों सेनाओं को यह ड्रोन मिलने के बाद अमेरिकी और इजरायली ड्रोन्स खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अपने ड्रोन्स के जरिए ही जासूसी, निगरानी और जरुरत पड़ने पर हमला किया जा सकेगा।

गौरतलब है कि तीनों सेनाओं ने मिलकर 76 तपस ड्रोन्स की मांग की है और इसमें से 60 तपस इंडियन आर्मी के पास जाएंगे। 12 इंडियन एयरफोर्स और 4 ड्रोन इंडियन नेवी के पास भेजे जाएंगे।

ये भी पढ़े…

Gujarat Assembly result: गुजरात में भाजपा की सरकार बनते देख गृहमंत्री सिंघवी का बयान, कहा-“गुजरात और देश को तोड़ने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है”
Gujarat,Himachal Election Result: गुजरात में हो जाएगी भाजपा की है बल्ले बल्ले और हिमाचल में काँग्रेस की बन सकती है सरकार
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।