UP News: लखनऊ जेल में 36 कैदियों को हो गया एड्स, स्वास्थ विभाग में मची खलबली

UP News

UP News: लखनऊ जेल में बंद 36 कैदी HIV संक्रमित पाए गए हैं, जिससे वहां हड़कंप मचा हुआ है। जेल में यूपी एड्स कंट्रोल सोसाइटी के आदेश पर स्वास्थ विभाग ने एचआईवी टेस्ट किया था। कैदियों की यह जांच दिसंबर 2023 में की गई थी। इसमें 36 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद जेल प्रशासन एक्टिव हो गया और कैदियों की काउंसिलिंग शुरू की गई। सभी का इलाज KGMU के anti retro viral therapy centre से करवाया जा रहा है।

UP News: बता दें कि इससे जेल में 11 कैदी एचआईवी संक्रमित मिले थे। इन्हें मिलाकर जेल में अब कुल 47 कैदी HIV संक्रमित हो गए हैं। जांच अभियान चलाया गया तो इन कैदियों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सभी एचआईवी पॉजिटिव कैदियों को डॉकटरों की निगरानी में रखा गया है।

UP News: जेल में मची अफरा-तफरी

UP News: स्क्रीनिंग के दौरान हजारों कैदियों का टेस्ट किया गया था। अब जब रिपोर्ट ऐसी आई है तो अफरा-तफरी मच गई। संक्रमित कैदियों के खानपान में भी बदलाव किया गया है और इसे बढ़ाया भी गया है। स्वास्थ्य विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि इतने कैदी कैसे एचआईवी संक्रमित हो गए।

UP News: जेल सुपरिटेंडेंट ने कहा?

UP News: वहीं, इस मामाले में पर लखनऊ के जेल सुपरिटेंडेंट आशीष तिवारी ने कहा कि कैदियों की जांच की गई है।उन्होंने कहा, राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी के आदेश पर कैदियों की स्वास्थ्य जांच की गई।

UP News: एक रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले भी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में पिछले साल एचआईवी से इन्फेक्टेड 26 कैदियों की पहचान हुई थी। इस दौरान 200 कैदियों की जांच हुई थी, जिसमें 70 महिला कैदियों की भी जांच हुई थी। रिपोर्ट आने के बाद इन्फेक्टेड कैदियों को दूसरे कैदियों से पृथक कर दिया गया था।

क्या होता है एचआईवी?

UP News: इस खतरनाक बीमारी को लेकर जागरुकता फैलाई जाती रही है। एचआईवी वायरस शरीर के इम्यून सिस्टम को कम कर देता है जिससे रोगों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है। इसके इंफेक्शन का सबसे खतरनाक स्टेज एड्स है। एड्स एक जानलेवा बीमारी है। यह असुरक्षित यौन संबंध बनाने, एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने से फैलता है। इसके शुरुआती लक्षणों में बुखार, थकान और सिरदर्द है।

Written By- Poline Barnard.

ये भी पढ़ें…

IND VS ENG: दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से रौंदा, सीरीज में की 1-1 की बराबरी; बुमराह बने मैन ऑफ द मैच
Loksabha: पेपर लीक मामले में लोकसभा में बिल पास, 10 साल की सजा के साथ 1 करोड़ का जुर्माना
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।