Uttar Pradesh: अतीक के अंत का भाजपा को कितना हुआ फायदा, पढ़िए रिपोर्ट

Uttar Pradesh: यूपी में योगी का जलवा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बल्कि हर रोज बढता ही जा रहा है। जहां एक तरफ 2024 को लेकर विपक्ष हुंकार भर रहा है, तो वहीं योगी ने नगर निकाय चुनावों में प्रचंड जीत हासिल कर यूपी को नहीं पूरे देश के विपक्ष को दिखा दिया कि भगवा का परचम कायम है और कायम ही रहेगा। आपको ये भी बता दें, कि लोकसभा में जिधर यूपी का रुख रहता है, देश की गद्दी पर राज वही करता है और यूपी लगातार भाजपा की ओर बढ़ती नजर आ रही है।

यूपी में विधानसभा, लोकसभा या फिर हो नगर निकाय चुनाव.. विपक्ष अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करता है और विपक्षी नेता अपने भाषणों में ऐसा प्रदर्शन करते हैं, कि इस बार भाजपा को शिकस्त दे देंगे लेकिन परिणाम बिलकुल उलट होते हैं। योगी ने अपनी कार्यशैली और विकासकार्यों की नीति के बल पर पूरी यूपी को मानो हाईजैक कर लिया हो। क्योंकि ये हम इसलिए बोल रहे हैं, कि यूपी में कोई भी चुनाव हो उसका परिणाम भाजपा के पक्ष में ही जाता है।

यूपी के नगर चुनावों में माफियाओं पर हुए जबर्दस्त एक्‍शन का असर भी दिखने लगा है। प्रयागराज से मेयर प्रत्याशी गणेश केसवानी ने जीत दर्ज कर ली है। बीजेपी ने मेयर पद के लिए इस बार मंत्री नंद गोपाल नंदी की पत्नी अभिलाषा नंदी का टिकट काटकर केसवानी को भाजपा से उम्मीदवार बनाया था। जिसके कारण बीजेपी में कुछ बगावती सुर जरूर उठे लेकिन जिस तरीखे से आये नतीजों में इसका असर नहीं दिखा।

वहीं समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के इस बदलाव का पलटवार कायस्‍थ प्रत्याशी के तौर पर चुना और अजय श्रीवास्तव को मैदान में उतारा, दूसरी तरफ बसपा ने मुस्लिम उम्मीदवार पर बाजी खेलते हुए सईद अहमद को टिकट दिया, वहीं कांग्रेस ने प्रभा शंकर मिश्रा को मैदान में उतारा। हालांकि यूपी की जनता को लग रहा था, कि अतीक की हत्या के बाद भाजपा को नगर निकाय चुनावों में नुकसान होने वाला है।

लेकिन यूपी में आय़े इन परिणामों ने साफ कर दिया, कि माफिया का अंत होना ही सभी के लिए अच्छा है। उसका समर्थन करना एक राजनीति होगी। आने वाले दिनों में लोकसभा के चुनाव होने हैं यूपी में तब तक और दिलचस्प होगा ये समय बतायेगा।

यह भी पढ़े..

Bollywood: दिल्ली में आज एक-दूसरे के होंगे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा, करीबी लोग करेंगे शरीक

IPL 2023: SRH VS LSG के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला, किसके नाम दर्ज होगी जीत

By खबर इंडिया स्टाफ