‘Veer Bal Diwas’: यूपी और उत्तराखंड सरकार भी मना रही ‘वीर बाल दिवस’, सीएम योगी ने कहा- “पश्चिम से आने वाले किसी भी हमले को रोकने के लिए पंजाब दीवार की तरह खड़ा रहा”

'Veer Bal Diwas'

‘Veer Bal Diwas’: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उन्होंने इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “पश्चिम से आने वाले किसी भी हमले को रोकने के लिए पंजाब दीवार की तरह खड़ा रहा है। तवांग की घटना पर मैंने पूछा तो पता चला कि वहां पर सिख रेजिमेंट के कुछ जवान तैनात हैं, वहां एक-एक जवान दो-दो चीनियों को पकड़ते और धुलाई करके भेजते थे।”

आपको बता दें कि केंद्र सरकार के साथ ही यूपी सरकार और उत्तराखंड सरकार भी ‘वीर बाल दिवस’ को मना रही है। उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “यह दिवस हमारी नई पीढ़ी को हमारे साहिबजादों के साहस, शौर्य एवं उनके पराक्रम से अवगत कराता है।”

‘Veer Bal Diwas’:  गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में ‘वीर बाल दिवस’ के मौके पर आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम में शिरकत करने के लेने के लिए । पीएम मोदी करीब तीन सौ बाल कीर्तनियों की ओर से प्रस्तुत शब्द कीर्तन में भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी है।

पीएमओ ने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी लगभग 300 बाल कीर्तनियों द्वारा किए जाने वाले “शब्द कीर्तन” में शामिल होंगे और लगभग 3,000 बच्चों द्वारा किये जाने वाले ‘मार्च-पास्ट’ को हरी झंडी दिखाएंगे।

ये भी पढ़ें…

‘Veer Bal Diwas’: पीएम मोदी ‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे, तीन हजार बच्चों के मार्च पास्ट को दिखाएंगे हरी झंडी 
Al-Quida Released Video: अमेरिका के जवाहिरी को मारे जाने के दावे को झूठा बताने की कोशिश, अल-कायदा ने उसकी आवाज का वीडियो किया जारी
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।