‘Veer Bal Diwas’: पीएम मोदी ‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे, तीन हजार बच्चों के मार्च पास्ट को दिखाएंगे हरी झंडी 

Veer Bal Diwas

‘Veer Bal Diwas’: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में ‘वीर बाल दिवस’ के मौके पर आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। पीएम मोदी करीब तीन सौ बाल कीर्तनियों की ओर से प्रस्तुत शब्द कीर्तन में भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी है।

पीएमओ ने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी लगभग 300 बाल कीर्तनियों द्वारा किए जाने वाले “शब्द कीर्तन” में शामिल होंगे और लगभग 3,000 बच्चों द्वारा किये जाने वाले ‘मार्च-पास्ट’ को हरी झंडी दिखाएंगे।

‘Veer Bal Diwas’: पीएम मोदी-तीन हजार बच्चों के मार्च पास्ट को दिखाएंगे हरी झंडी

इस मौके पर प्रधानमंत्री करीब तीन हजार बच्चों के मार्च पास्ट को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साहिबजादों के अनुकरणीय साहस के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार देश भर में आपसी संवाद पर आधारित सहभागिता कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

उन्होंने  कहा कि सरकार नागरिकों, विशेष रूप से छोटे बच्चों को सिखों के अंतिम गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों के अनुकरणीय साहस की कहानी के बारे में बताने के लिए पूरे देश में संवादात्मक और सहभागी कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिन्होंने अपनी आस्था की रक्षा के लिए प्राण न्योछावर कर दिए थे।

‘Veer Bal Diwas’: देश भर के स्कूल और कॉलेज में निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि रेलवे स्टेशन, पेट्रोल पंप और हवाई अड्डे जैसे सार्वजनिक स्थानों पर डिजिटल प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी।

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने इस साल नौ जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को सिख गुरु के बेटों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा।

‘Veer Bal Diwas’: वहीं भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने शाहदत को लेकर कहा कि “ये ऐसी शहादत है जिसे देश नहीं भूल सकता। 7 साल और 9 साल के फतेह सिंह और जोरावर सिंह को मुगलों ने कहा कि धर्म बदल लो, उन्होंने धर्म बदलने से इंकार किया। उन्हें दीवार में जिंदा चुनवा दिया। ऐसी शहादत को PM मोदी मना रहे हैं, उनको धन्यवाद देते हैं।”

एसजीपीसी: 26 दिसंबर को सिख समुदाय ‘साहिबजादे शहादत दिवस’ के रूप में मनाए

रविवार 25 दिसंबर को हरजिंदर सिंह धामी अध्यक्ष शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने  सिख समुदाय से कहा कि “गुरु गोबिंद सिंह के बेटों के शहादत दिवस को ‘वीर बाल दिवस’ की जगह ‘साहिबजादे शहादत दिवस’ के रूप में मनाएं।”

अध्यक्ष धामी ने ये भी कहा कि “साहिबजादों के शहादत दिवस को भारत सरकार की ओर से ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाना महान विश्व के धार्मिक इतिहास में शहादत को कमतर करने की एक दुर्भावनापूर्ण साजिश है।”

‘Veer Bal Diwas’: उन्होंने कहा कि “यह एक ऐतिहासिक तथ्य है कि उत्तर से मुगलों को उखाड़ फेंकने के लिहाज से गुरु गोविंद सिंह के दोनों बेटे अहम थे। धामी ने कहा कि इस दिवस को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाये जाने को लेकर सरकार जिस तरह से अड़ी हुई है, उससे यह साफ हो जाता है कि सिख विरोधी ताकतों के इशारे पर राजनीति की जा रही है।”

धामी ने ये भी कहा कि एसजीपीसी ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संस्कृति मंत्री को एक पत्र भेजा था, लेकिन सरकार ने अब भी नाम में परिवर्तन नहीं किया है।

ये भी पढ़ें…

‘Bharat Jodo Yatra’: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लाल किला पहुंचने पर राहुल गाँधी ने कहा- “पूरा देश जानता है कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं, अंबानी अडानी की सरकार”
‘Bharat Jodo yatra’ Enter in Delhi: राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दिल्ली आगमन पर मनाया गया जश्न, वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यात्रा को लेकर साधा निशाना
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।