Vikshit Bharat Vikshit Goa: पीएम मोदी ने 1330 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का किया उद्घाटन,कहा-“देश में कुछ दलों ने हमेशा डर, झूठ फैलाने की…”

Vikshit Bharat Vikshit Goa

Vikshit Bharat Vikshit Goa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैतूल पहुंचे और वहां उन्होंने सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान ‘विकसित भारत, विकसित गोवा 2047’ के तहत 1330 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने कहा, “यहां अलग-अलग समाज के लोग, अलग-अलग धर्म को मानने वाले लोग एक साथ रहते हैं। गोवा के यही लोग जब बार-बार भाजपा सरकार चुनते हैं तो इसका संदेश पूरे देश को जाता है… देश में कुछ दलों ने हमेशा डर, झूठ फैलाने की कोशिश की लेकिन गोवा ने ऐसे दलों को करारा जवाब दिया है…”

Vikshit Bharat Vikshit Goa: पीएम मोदी-जब सैचुरेशन होती है तो लोगों को अपना हक पाने के लिए रिश्वत नहीं…

Vikshit Bharat Vikshit Goa: पीएम मोदी ने कहा, “केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में से कई योजनाओं में गोवा 100% सैचुरेशन प्राप्त कर चुका है। हम सब जानते हैं कि जब सैचुरेशन होता है तो भेदभाव खत्म हो जाता है… जब सैचुरेशन होती है तो लोगों को अपना हक पाने के लिए रिश्वत नहीं देनी होती इसलिए मैं कहता हूं कि सैचुरेशन ही वास्तविक धर्मनिरपेक्षता है, वास्तविक सामाजिक न्याय है।”

पीएम मोदी: भारत हमेशा से प्रकृति, संस्कृति और विरासत की दृष्टि से समृद्ध

पीएम मोदी ने आगे कहा, “भारत हमेशा से प्रकृति, संस्कृति और विरासत की दृष्टि से समृद्ध रहा है। भारत में हर प्रकार का पर्यटन एक ही देश में उपलब्ध है… 2014 से पहले जो सरकार देश में थी उसने इन सभी पर ध्यान नहीं दिया। पहले की सरकारों के पास पर्यटक स्थलों, द्वीपों के विकास के लिए कोई विज़न नहीं था। अच्छी सड़क, ट्रेन और एयरपोर्ट की कमी के कारण अनेक पर्यटन स्थल गुमनाम रहे। बीते 10 वर्षों में हमने इन सारी कमियों को दूर करने का प्रयास किया…”

पीएम मोदी: गोवा की इस धरती ने कई महान संतों, कलाकारों, विद्वानों को…

Vikshit Bharat Vikshit Goa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “गोवा सुंदर समुद्र तटों, प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। देश, विदेश के पर्यटकों का पसंदीदा गंतव्य गोवा ही है… गोवा की इस धरती ने कई महान संतों, कलाकारों, विद्वानों को जन्म दिया है।”

ये भी पढ़ें…

NDA 400: फारूक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी के 400 पार वाले नारे पर कसा तंज, पीएम जो कहते है वो सच हो सकता है
Uttarpradesh: लक्षागृह-कब्रिस्तान विवाद में 53 साल बाद आया फैसला, जानें सालों पुराने किस मामले में हुई हिंदू पक्ष की जीत
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।