AUS VS WI: 7 ओवर में मैच जीत कर ऑस्ट्रेलियन टीम ने रचा इतिहास, सीरीज की 3-0 से अपने नाम

AUS VS WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे कैनबरा में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया अपने मैदान पर किस हद तक खतरनाक हो सकती है इसका ताजा उदाहरण कैनबरा में देखने को मिला है। कंगारू टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे और आखिरी वनडे मैच में सिर्फ 41 गेंदों यानी 6.5 ओवरों में ही हरा दिया।

AUS VS WI: वेस्टइंडीज पहले बैटिंग करने उतरी थी और सिर्फ 24.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 86 रन ही बना सकी। स्मिथ की कप्तानी वाली टीम ने 6.5 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल करते हुए 8 विकेट की ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के आगे ढाई वेस्ट इंडीज टीम

AUS VS WI: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 4 विकेट हाशिल किए। उन्होंने के जॉन ओटली, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज और अल्जारी जोसेफ को पवेलियन लौटाया। बार्टलेट के अलावा लैंस मॉरिस और एडम जाम्पा ने भी अच्छी गेंदबाजी की। दोनों ने 2-2 विकेट प्राप्त किए। सीन एबॉट ने भी एक विकेट अपने नाम किया।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। तीसरे ओवर में 13 रनों के कुल स्कोर पर वेस्टइंडीज को पहला झटका लगा।
इस दौरान कीसी कार्टी 10, कप्तान शाई होप 04, टेडी बिशप 00, रोमारियो शेफर्ड 01, एलिक अथांजे 32, मैथ्यू फॉर्ड 00, अल्जारी जोसेफ 06 और गुडाकेश मोटी 00 पर आउट हुए। मानों वेस्टइंडीज टीम के स्कोरकार्ड को देखकर ऐसा महसूस हो रहा है जैसे कोई एसटीडी कोड हो।

ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवर में ही जीता मैच 

AUS VS WI: कंगारू टीम 87 रनों के टारगेट का पीछा करने मैदान पर उतरी, तो उसने बेहद आसानी के साथ 8 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया। मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6.5 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 87 रन बना लिए।

टीम के लिए ओपनर जेक फ्रेजर-मैक्गर्क ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। जबकि दूसरे ओपनर जोश इंग्लिस 35 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ और ओसाने थॉमस ने 1-1 विकेट लिया।

AUS VS WI: वनडे क्रिकेट के इतिहास की 7वीं सबसे बड़ी जीत

वनडे इतिहास में गेंद शेष रहते सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। इंग्लैंड ने 1979 में कनाडा को 277 गेंद शेष रहते मैच हराया था। इस मैच में इंग्लैंड ने 46 रनों के टारगेट को 13.5 ओवर में हासिल किया था। लेकिन ये वनडे मैच 60 ओवर का था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ये जीत वनडे इतिहास में गेंद शेष रहते सबसे बड़ी जीत के मामले में 7वें नंबर पर है।

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क,जोश इंग्लिस,आरोन हार्डी,स्टीव स्मिथ (कप्तान), कैमरून ग्रीन,मार्नस लाबुशेन,सीन एबॉट, विल सदरलैंड, लांस मॉरिस, एडम ज़म्पा, जेवियर बार्टलेट।

वेस्टइंडीज की वनडे टीम: एलिक अथानाजे, टेडी बिशप, केजोर्न ओटले,शाई होप (कप्तान),कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड,मैथ्यू फोर्डे,अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, ओशेन थॉमस

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Vikshit Bharat Vikshit Goa: पीएम मोदी ने 1330 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का किया उद्घाटन,कहा-“देश में कुछ दलों ने हमेशा डर, झूठ फैलाने की…”
NDA 400: फारूक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी के 400 पार वाले नारे पर कसा तंज, पीएम जो कहते है वो सच हो सकता है

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।