WTC Final 2023: फाइनल के लिए टीम में रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, इशान किशन को किया शामिल

wtc

WTC Final 2023: IPL 2023 का दूसरा चरण शुरु होते ही BCCI ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपयिनशिप फाइनल के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं 7 जून से 11 जून तक भारतीय टीम इंग्लैंड के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला खेलेगी। वहीं अब बीसीसीआई चयन समिति ने रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान और इशान किशन का नाम बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ियों के रूप में घोषित किया है।

वहीं गायकवाड़ और सरफराज को जहां विशेषज्ञ बल्लेबाजों के रूप में नामित किया गया है वहीं किशन को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया है।इसके साथ ही नवदीप सैनी और मुकेश कुमार को स्टैंडबाय गेंदबाज के रूप में चुना गया है। ये सभी खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ लंदन भेजे जा सकते हैं। इस वक्त टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल 2023 खेलने में बिजी हैं। IPL में जो खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं और वह WTC के लिए टीम का हिस्सा हैं वे सभी खिलाड़ी कोच राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टाफ के साथ 23 मई तक इंग्लैंड के लिए रवाना हो जायेंगे

WTC 2023 फाइनल के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्‍मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।

Written By: Vineet Attri

यह भी पढ़े..

PBKS Vs LSG: पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज देखने को मिलेगा हाई वोल्टेज मुकाबला, कैसी रहेगी पिच, कैसा रहेगा मौसम

Jiah Khan: जिया खान सुसाइड केस में, अभिनेता सूरज पंचोली को CBI ने किया रिहा

 

By खबर इंडिया स्टाफ