Aligarh News: मलखान सिंह हत्याकांड में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर गुड्डू समेत 14 को उम्र कैद

तेजवीर सिंह गुड्डू

Aligarh News: बहुचर्चित मलखान सिंह हत्याकांड में बुलंदशहर जिला जज न्यायालय ने अलीगढ़ के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू समेत 14 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। एक अन्य को भगोड़ा घोषित किया है। साथ ही मुख्य आरोपी तेजवीर सिंह उर्फ गुड्डू पर 1.50 लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है।

30 मार्च 2006 को हुई थी पूर्व विधायक की हत्या

यूपी के जिला अलीगढ़ से कद्दावर नेता व विधानसभा इगलास के पूर्व विधायक मलखान सिंह और उनके अंगरक्षक की हत्या 30 मार्च 2006 को हत्या कर दी गई थी। जिसका मुकदमा उनके भाई दलवीर सिंह की ओर से दर्ज कराया गया और मुकदमे में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू सहित 18 आरोपी बनाए गए।  जिस मामले में सोमवार को बुलंदशहर सत्र न्यायाधीश पंकज सिंह की अदालत ने 14 आरोपियों को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। फैसले के दौरान कोर्ट में 14 अभियुक्त मौजूद थे। जबकि, एक आरोपी सोनू उपस्थित नहीं हुआ। उसे फरार घोषित करते हुए उसकी पत्रावली पृथक कर दी गई है।

Aligarh News: आपको बता दें, कि 30 मार्च 2006 की शाम 5 बजे पूर्व विधायक मलखान सिंह व उनके गनर की उनके आवास के बाहर हत्या कर दी गई थी। पुलिस विवेचना में हत्या व हत्या की साजिश में तेजवीर सिंह गुड्डू सहित कुल 18 आरोपियों पर चार्जशीट दायर हुई थी। दो अभियुक्तों की मुकद्मे के दौरान मौत हो गई थी। एक अभियुक्त फरार चल रहा था। बुलंदशहर जिला जज न्यायालय ने मामले में 15 अभियुक्तों को दोषी करार दिया था।

ये हैं दोषी..

Aligarh News: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू सुखरावली हाल निवासी जापन हाउस, पूर्व ब्लाक प्रमुख गोंडा प्रदीप सिंह शहरी मदनगढ़ी गोंडा, पूर्व प्रधान जितेंद्र उर्फ जीतू चिंता की नगरिया गोंडा, संजीव उर्फ रॉबी कलाई हरदुआगंज, प्रेम सिंह कुशवाहा सासनी गेट, प्रदीप उर्फ अन्नू डोरी नगर छावनी, विशाल गौड़ नौरंगाबाद, भूपेंद्र गुप्ता गुरुद्वारा रोड सिविल लाइंस, उपेंद्र उर्फ छोटू प्रीमियर नगर गांधीपार्क, अमित गुप्ता उर्फ अमिता मानिक चौक गांधीपार्क, सुनील उर्फ दाऊ, सोनू उर्फ सुरेश, लालू खां, शरीफ खां। सोनू गौतम शहरी मदनगढ़ी गोंडा को भगोड़ा घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें..

Up News: गोरखपुर मंदिर पर हमला करने वाले आतंकी मुर्तजा को फांसी की सजा, PAC जवान पर किया था हमला

Vrindavan News: कॉरिडोर से कुंज गलियों पर मढ़राया संकट, विरोध में बिहारी जी के सेवायत

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।