Population Control Bill: प्रवीण तोगड़िया ने की जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग, कहा- “अगर कानून नहीं बना तो राम मंदिर नहीं रहेगा”…

Population Control Bill

Population Control Bill: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संयोजक प्रवीण तोगड़िया ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की वकालत करते हुए कहा जितनी शीघ्र हो सके इस कानून को बन जाना चाहिए नहीं तो, 50 साल में राम मंदिर का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। बता दें कि प्रवीण तोगड़िया ने जनसंख्या नियंत्रण और आबादी में असंतुलन पर चिंता जाहिर करने के साथ ही उन्होंने आगे कहा कि बहुत कोशिशों के बाद राम मंदिर बन रहा है ।

प्रवीण तोगड़िया: ज्ञानवापी मंदिर था और ये प्रमाणित हो चुका है 

हिंदू नेता प्रवीण तोगड़िया ने ज्ञानवापी मामले पर भी अपनी राय रखते हुए कहा कि ज्ञानवापी में मंदिर था और ये साबित हो चुका है। उन्होंने आगे कहा कि बाबा विश्वनाथ ज्ञानवापी में बैठे हैं और वहां शिवलिंग की पूजा नहीं करना पाप है। उन्होंने मांग की कि बाबा विश्वनाथ की पूजा जल्द शुरू की जानी चाहिए। 

मौर्य जैसे लोगों को तवज्जो नहीं मिलनी चाहिए थी

रामचरित मानस पर विवादित बयान देने वालों को नजरअंदाज करना चाहिए। ये ऐसे लोग है जो कि सस्ती लोकप्रियता के लिए कुछ भी कर गुजरते है। ऐसे लोगों को नजरंदाज करना चाहिए।

डाॅ प्रवीण तोगड़िया: मिसाइल और तलवारें भी हैं शांति का प्रतीक 

प्रवीण तोगड़िया ने मीडिया से बातचीत में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कीबुलडोजर शांति और विकास का प्रतीक हो सकते हैंटिप्पणी पर अपना समर्थन जताय।  उन्होंने कहा कि तलवारें और मिसाइलें भी शांति का प्रतीक होती हैं।

Population Control Bill: आप को बता दें कि RSS संघ सरसंचालक मोहन भागवत ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि “सिर्फ खाना और जनसंख्या बढ़ाने का काम तो जानवर भी करते हैं।सिर्फ, जिंदा रहना ही जिंदगी का उदेश्य नहीं होना चाहिए। मनुष्य के और भी कई कर्तव्य होते हैं।”

Population Control Bill: उन्होंने आगे कहा कि ” मनुष्य के पास अगर बुद्धि नहीं होती तो वो पृथ्वी पर सबसे कमजोर प्राणी होतालेकिन कभी संज्ञानात्मक आवेग मनुष्य के जीवन में आया जिसने उसे सर्वश्रेष्ट बनाया मगर केवल खानापीना और प्रजा बढ़ानाये काम तो पशु भी करते हैं।”

गौरतलब है कि सीएम योगी ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कहा था कि “ऐसा न हो की किसा एक वर्ग की आबादी बढ़ने की स्पीड ज्यादा हो और जो मूल निवासी हो और उनकी आबादी को जागरूकता के प्रयासों से नियंत्रित कर दिया जाए।”

Population control Bill: देशी की लगातर तेजी से बढ़ रही जनसंख्या सरकार के लिए सिर का दर्द बनी हुई है। भारत में एक साल के अंदर 2 करोड़, 69 लाख, 32 हजार, 586 बच्चे पैदा होते हैं। जो कि ऑस्ट्रेलिया जैसा देश हर साल भारत में जन्म ले लेता है। जब इस तेज रफ्तार से बढ़ती जनसंख्या पर योगी बयान देते हैं, तो समाज का ठेका लेने वाले क्यों तिलमिला उठते हैं? बढ़ती जनसंख्या को अल्लाह की देन बताने लगते हैं। बोलते हैं कि अल्लाह उनके खाने-रहने की व्यवस्था भी करके भेजता है, लेकिन इसके बाद फिर बेरोजगारी पर भी ढ़िंढोरा पीटने में पीछे नहीं रहते।

Pakistan Blast: पेशावर में नवाज के दौरान मस्जिद में आत्मघाती हमला, 28 की मौत, 150 घाय
Population Control: AIUDF अध्यक्ष मौलाना बदरूद्दीन अजमल ने जनसंख्या वृद्धि पर दिया विवादित बयान, कहा-“40 साल के बाद बच्चा पैदा करने की क्षमता कहां रहती है”…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।