The Kerala Story: लव जिहाद के जरिये हिन्दू लड़कियों को बनाया आईएसआईएस का एजेंट

द केरला स्टोरी का फोटो

The Kerala Story: गहरे विवादों के बीच रिलीज हुई सच्चाई पर आधारित “द केरल स्टोरी” इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चाओं के साथ बॉक्स ऑफिस पर नये आयाम स्थापित कर रही है। पहले ही दिन फिल्म ने द कश्मीर फाइल्स को पछाड़ते हुए 8 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया। जबकि कई दिनों तक हाउसफुल रहने वाली फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने पहले दिन महज 3 करोड़ से ज्यादा का ही कारोबार किया था।

पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कारोबार करने वाली फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर जानकारों का मानना है, कि यह फिल्म न सिर्फ बॉलीवुड में नये रिकॉर्ड बनायेगी बल्कि यह फिल्म कम बजट की होने के बावजूद फिल्म निर्माताओं को एक सबक भी सिखायेगी, कि फिल्म हिट कराने के लिए बड़े बजट, बड़े कलाकारों की जरूरत नहीं बल्कि एक सच्ची और अच्छी कहानी की जरूरत है।

वहीं अब इस फिल्म की कहानी और सोशल मीडिया पर मिल रहे समर्थन को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। इस बात की घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने करते हुए कहा है, कि यह फिल्म लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवादियों की साजिशों का खुलासा करने वाली है। साथ ही उन्होंने देश की जनता से इस फिल्म की अपील की है।

आइये! आपको बताते हैं इस फिल्म की सच्चाई

“द केरल स्टोरी” में किस तरह हिंदू लड़कियों पर अत्याचार होता है, किस तरह उनका ब्रेनवॉस किया जाता है, किस तरह उनका धर्म से विश्वास उठाया जाता है, पूरी रणनीति से उनके साथ हिजाब जिहाद किया जाता है, किस तरह उन्हें प्यार के झांसे में फंसाया जाता है, किस तरह उन्हें प्रेग्नेंट कर इस्लाम धर्म कबूल कराया जाता है, किस तरह उन्हें सीरिया ले जाकर आईएसआईएस के सदस्यों के आगे परोसा जाता है। यह सच्चाई इस फिल्म में दर्शायी गई है।

पढ़ाई के लिए शहर आईं हिंदू लड़कियों को हॉस्टल में मिली आईएसआईएस की एजेंट आसिफा नाम की मुस्लिम लड़की दोस्त बनाकर इस तरीखे से अपने जाल में फंसाती है, कि पहले हिंदू लड़कियों को कुछ लड़कों से छेड़छाड़ कराकर हिजाब पहनने को मजबूर करती है। हिंदू देवी-देवताओं के बारे में उल्टा बखान कर, उनका ब्रेनवॉस कर इस्लाम की ओर बढ़ाती है। मुस्लिम लड़कों से दोस्ती कराकर प्यार के जाल में फंसवाती है। ये सब इतनी चालाकी से हो रहा होता है, कि शालिनी और गीताजंलि नाम की हिंदू लड़कियों को पता तक नहीं चल पाती है, कि उनके साथ चल क्या रहा है?

The Kerala Story: प्यार में अंधी शालिनी फातिमा बन जाती है, प्रेग्नेंट होने पर शादी के लिए धर्मांतरण कर लेती है, उसके बाद भी शौहर छोड़ देता है। फातिमा के दिमाग में इस्लाम को लेकर इस तरीखे से ब्रेनवॉस किया होता है, कि प्यार में धोखा खाई शालिनी जो कि अब फातिमा बन चुकी थी। ईशाक के साथ धोखे से शादी कराकर सीरिया भेज दी जाती है और वहां पर फिर आईएसआईएस एजेंटों के सामने परोसा जाता है। यह फिल्म देख आपकी रूह कांप जायेगी।

फिल्म के अनुसार क्या कहते हैं आंकड़े?

फिल्म में दिखाये गये आंकड़े कहते हैं, जून 2012 को विधानसभा में रखी गई रिपोर्ट के अनुसार हर वर्ष औसतन 2800 से 3200 हिन्दू व ईसाई परिवारों का इस्लाम में धर्मांतरण हो रहा है। 30,000 लड़कियां गायब हो चुकी हैं। जबकि गायब लड़कियों की अनौपचारिक संख्या 50,000 है। रजिस्टर्ड केस मात्र 703 हुए और रेस्क्यू 261 हुए।

यह आईएसआईएस और केरल के कुछ स्थानीय संगठनों के बीच बड़ा गठजोड़ है। वे लोग बड़े प्यार से धर्मांतरण कर के आत्मघाती हमलावारों की एक निर्दयी सेना खड़ी कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी बोलते हैं, कानून सबूतों पर चलता है न कि भावनाओं पर। कानून को पुख्ता सबूत चाहिए।

The Kerala Story: पीड़ित हिंदू लड़की भावुक होकर बोलती है और कितनी शालिनी, श्री और यमन चली जाएंगी। जब भी सबूत चाहिए। श्रीलंका, सिंगापुर, अफगानिस्तान सभी के ब्लास्ट में केरल के लड़के मिलते हैं तब भी सबूत चाहिए। आपको यह भी बता दें, कि 24 जुलाई 2010 को दिल्ली में एक मुख्यमंत्री ने बयान दिया था, कि 2 दशकों में केरल इस्लामिक स्टेट बन जायेगा।

ये भी पढ़ें..

Madhya Pradesh: पुराना विवाद खूनी रंजिश में तब्दील, 6 लोगों की गोली मारकर हत्या

Agra: चुन्नी की परफ्यूम ने मचाया बवाल, दूल्हा को कंधे पर रख ले भागे बाराती

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।