Adipurush Controversy: फिल्म IMDB की 10 सबसे फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में हुई शामिल

adipurush controversy

Adipurush Controversy: 600 करोड़ की बजट में बनी फिल्म आदिपुरुष पर संकट का खतरा मंडरा रहा है। फिल्म के रिलीज होने से पहले और फिल्म के रिलीज होने के बाद भी इस फिल्म को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। फिल्म अनेक प्रकार के विवादों से घिरी हुई है। रामानंदसागर की रामायण में मुख्य किरदार निभा चुके सारे कलाकारों ने इस फिल्म को सिरे से नकार दिया है।

साथ ही जनता में इस फिल्म के खिलाफ आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है ।फिल्म के रिलीज होने के बाद उसके डायलॉग भी बदल दिए गए हैं। इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। फिल्म के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। फिल्म में दिखाए गए रामायण के सारे पात्र को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है। इससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। दिन प्रतिदिन इस फिल्म के खिलाफ हिंसा भड़क रही है।

आईएमडीबी में टॉप 10 फ्लॉप फिल्मों में हुई शामिल 

Adipurush Controversy: आईएमडीबी ने हाल ही में टॉप 50 फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट जारी की थी। आदिपुरुष 1 हफ्ते के भीतर ही इस आईएमडीबी की टॉप 10 फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। हैरानी की बात यह है कि फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में अच्छी खासी कमाई की थी ।लेकिन फिल्म की कमाई दिन गुजरने के साथ हैं फीकी पड़ने लगी।

टॉप 10 फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट-

1. नंबर फिल्म 1पर आता है राम गोपाल वर्मा की फिल्म आग।
2. नंबर दो पर आता है फिल्म देशद्रोही ।
3. नंबर 3 पर आता है हमशक्ल।
4. चौथे नंबर पर फिल्म आती है हिम्मतवाला।
5. पांचवें नंबर पर आता है फिल्म हिमेश रेशमिया की कर्ज फिल्म।
6. इस लिस्ट मे छठे नंबर पर आता है फिल्म जानी दुश्मन।
7. सातवें नंबर पर फिल्म आती है अभिषेक बच्चन की द्रोणा मूवी।
8. अजय देवगन संजय दत्त और कंगना स्टाररर मूवी रास्कल आठवें नंबर पर आती है।
9. रेस 3 इस लिस्ट में नौवें नंबर पर आती है।
10. विवादों से घिरी फिल्म आदिपुरुष इस लिस्ट में अपना दसवां स्थान बना चुकी है।

Adipurush Controversy: आपको बता दें कि एडवोकेट कुलदीप तिवारी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ खंडपीठ में पिटीशन दर्ज कराई थी।जिस पर सुनवाई 26 जून को हुई। याचिका दायर करने वाले वकील कुलदीप तिवारी ने एक बयान जारी किया और उन्होंने बताया की। आदिपुरुष के मेकर और सेंसर बोर्ड पर कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने फिल्म में मुख्य किरदार निभाए गए अभिनेता और अभिनेत्री और फिल्म के निर्देशक के अनुपस्थिति होने पर नाराजगी जताई है।

कोर्ट की फटकार कम से कम धार्मिक ग्रंथों को बख्श दीजिए

Adipurush Controversy: कोर्ट ने बयान जारी करके कहा कि सेंसर बोर्ड अपने जिम्मेदारियों को नहीं समझता है। कोर्ट ने कहा कि सिर्फ रामायण ही नहीं बल्कि पवित्र ग्रंथ कुरान, गुरु ग्रंथ साहिब, गीता जैसे पवित्र और धार्मिक ग्रंथों को बख्श दीजिए । बाकी जो करते हैं वह तो कर ही रहे है। मामला यहाँ तक जाकर शांत नहीं हुआ कोर्ट में आदिपुरुष फिल्म के कुछ आपत्तिजनक दृश्य भी दिखाए गए। जिसमें हनुमान जी लंका तेरी बाप की कहते हुए दिखाई देते हैं। अब अगली सुनवाई 27 जून को होगी।

Written By: Juhi Pandit

ये भी पढ़ें..

Sarfaraz Khan: इस खिलाड़ी पर फूटा BCCI का गुस्सा, नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

Rajnath Singh: रक्षामंत्री ने नए भारत की तारीफ, कहा-“भारत इस सीमा के पार भी लड़ सकता है और सीमा के उस पार भी”

By खबर इंडिया स्टाफ