Devraj Patel: 22 साल की उम्र में कह गए अलविदा, भूपेश बघेल ने भी जताया दु:ख

Devraj Patel

Devraj Patel: छत्तीसगढ़ के हास्य कलाकार और मशहूर यूट्यूबर देवराज पटेल का एक सड़क हादसे में निधन हो गया है। देवराज पटेल इंस्टाग्राम पर अपने ‘दिल से बुरा लगता है भाई’ डायलॉग के लिए मशहूर हुए थे। उन्होंने मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम के साथ भी काम किया था।  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी देवराज पटेल की मौत पर अफसोस जाहिर किया है। सिविल लाइन पुलिस के मनोज ध्रुव ने कहा, ट्रक से हुए एक्सिडेंट में देवराज पटेल की मृत्यु हो गई। उसके साथ उसका दोस्त भी था। हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ये रायपुर से वीडियो बनाकर आ रहे थे, इसी दौरान हादसा हुआ। ट्रक हमारे कब्जे में हैं और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। देवराज का दोस्त अभी स्थिर है, उसे ज्यादा चोटें नहीं आई हैं।

हादसे के पहले सोशल मीडिया पर साझा किया था वीडियो

Devraj Patel: देवराज ने सड़क दुर्घटना के लगभग चार घंटे पहले एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर शेयर किया था। देवराज ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले सोमवार दोपहर को इंस्टाग्राम पर एक मजाकिया अंदाज में वीडियों में वे कह रहे थे “हेलों देास्तों, मैं क्यूट हूं ना दोस्तों?” उन्होंने कैप्शन में पूछा था। वीडियो के आखिर में वो बाय भी बोलते हैं, लेकिन ये किसको पता था कि ये उनका आखिरी बाय होगा।

देवराज के रायपुर में रहने वाले दोस्ताें का कहना है कि वे असल जीवन में बहुत मजाकिया थे। सभी से बहुत प्यार से बात करते थे। अपनी मजाकिया वीडियो से यूट्यूब पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले देवराज पटेल के यूट्यूब पर 4 लाख 38 हजार सब्सक्राइबर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 55.9 हजार फालोवर्स हैं।

देवराज पटेल यूट्यूब के दुनिया के प्रसिद्ध कलाकार भुवन बाम के साथ साल 2021 में कामेडी ड्रामा वेब सीरीज  ढिंढोरा में भी काम कर चुके थे। ।हेलो फ्रेंड्स, “छत्तीसगढ़ में दो ही लोग मशहूर हैं… ‘एक मैं और एक मोर काका…’ देवराज पटेल अपने वीडियो से प्रसिद्ध होने के बाद विज्ञापनों में भी नजर आने लगे थे।  देवराज पटेल को ट्विटर पर बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ट्वीट

Devraj Patel: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि, “दिल से बुरा लगता है” करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए. इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है। ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे। ओम् शांति:

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Sarfaraz Khan: इस खिलाड़ी पर फूटा BCCI का गुस्सा, नहीं मिली टीम इंडिया में जगह
Rajnath Singh: रक्षामंत्री ने नए भारत की तारीफ, कहा-“भारत इस सीमा के पार भी लड़ सकता है और सीमा के उस पार भी”

By खबर इंडिया स्टाफ