Gadar 2: टीजर रिलीज़ होने पर लोगों ने दिया अपना प्यार, अब फिल्म रिलीज़ होने का कर रहे है इंतजार

Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 इस वक्त काफी चर्चा में है। इस फिल्म का दमदार टीजर रिलीज हो चुका है। गदर-2 की रिलीज डेट पास आने के साथ ही और फिल्म की टीजर रिलीज होने के बाद गदर फिल्म चर्चा में है। इतने वर्षों बाद ‘गदर’ की यादों को ताजा करने के लिए सिनेमाघरों में एक बार फिर यह फिल्म रिलीज की गई। एक बार फिर ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा’ के नारों से थिएटर गूंजने लगा।

फिल्म के अंत में ‘गदर 2’ की झलक भी दिखाई गई।अभी गदर-2 रिलीज होना बाकी है, लेकिन गदर फिल्म की काफी बात हो रही है। नई फिल्म के रिलीज होने की खबरों के साथ ही अब पुरानी फिल्म की भी बात हो रही है और कई जगह पुरानी गदर की स्क्रीनिंग भी की जा रही है। दरअसल, गदर उन फिल्मों में से है, जो लोगों ने कई बार देखी होगी और उसके डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर है।

छा गया ‘गदर 2’ का टीजर

फिल्म के अंत में आप ‘गदर’ में जो देखेंगे वह Gadar 2 का टीजर है, जिसकी शुरुआत एक महिला की आवाज में डायलॉग से होती है, जो इस तरह से है ‘दामाद है ये पाकिस्तान का, इसको नारियल दो, टीका लगाओ, वरना लाहौर ले जाएगा।’ यह डायलॉग जाहिर तौर पर अनिल शर्मा के दिमाग में तब भी था। जब वह 2001 में रिलीज़ हुई ‘गदर’ बना रहे थे, लेकिन किसी तरह उन्होंने इसका इस्तेमाल न तो फिल्म में किया और न ही इसके प्रचार में।

इसके अलावा, आपको इमोशन और एक्शन से भरपूर कुछ सीन्स भी दिखाई देंगे। ‘गदर 2’ के टीजर  में आपको इमोशन और एक्शन से भरपूर कुछ सीन्स दिखाए देंगे। इस टीजर को उन लोगों ने शेयर किया है, जिन्होंने थिएटर में फिल्म को देखी। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने शेयर किए गए टीजर को रीट्विट किया है।

थिएटर में बजी तालियां

बता दें कि ‘गदर’ फिल्म को दिल्ली, जयपुर और मुंबई में रिलीज किया गया है। अधिकतर जगहों पर फिल्म के शो हाउसफुल ही रहे। फैंस को फिल्म काफी पसंद आई। उन्होंने थिएटर में तालियां बजाई। सनी देओल और अमीषा पटेल का जादू एक बार फिर 22 साल बाद बड़े पर्दे पर चल गया।’गदर’ की बात करें तो यह फिल्म भारत पाकिस्तान बंटवारे और हिंदुस्तान की आजादी से समय की कहानी है।

जिसमें दो अलग-अलग धर्म के पति-पत्नी तारा सिंह और सकीना बंटवारे में जुदा हो जाते हैं। जिसके बाद तारा सिंह अपने बेटे के साथ पाकिस्तान अपनी पत्नी को लेने जाता है और मोहब्बत की ताकत से पूरे पाकिस्तान को हिला डालता है। फिल्म मेकर्स ने ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले फैंस को ‘गदर’ दिखाकर ये पूरी कहानी दोबारा याद दिला दी है, ताकि वो आगे की कहानी से रिलेट कर सकें।

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 की लगभग 80% शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा। खबरों के मुताबिक नए साल के मौके पर 11 अगस्त 2023 को गदर 2 फिल्म को रिलीज किया जा सकता है।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Biperjoy: गुजरात-महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में भी दिखेगा तूफान का असर, दिल्ली वालों को मिल सकती है गर्मी से राहत
Maharashtra Politics: शिंदे की पार्टी ने छपवाया विज्ञापन, बन सकता है भाजपा और शिवसेना में रार की वजह

By खबर इंडिया स्टाफ