Rajinikanth: कल आ रही है थलाइवा की जेलर, फैंस ब्लैक में खरीद रहे है टिकट पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Rajinikanth: रजनीकांत की फिल्म हो और फैंस सुपरएक्साइटेड न हो ऐसा तो नामुमकिन हैं साहब थलाईवा की अपकमिंग फिल्म ‘जेलर’ का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है फिल्म 10 अगस्त को रिलीज होने वाली है और ऐसे में चेन्नई और बेंगलुरू के दफ्तरों ने अपने कर्मचारियों को एक कमाल का गिफ्ट दिया है।

चेन्नई और बेंगलुरू में कई ऑफिसों ने कर दी छुट्टी

Rajinikanth: दरअसल चेन्नई और बेंगलुरू के कई ऑफिसों ने 10 अगस्त को छुट्टी दे दी है। इतना ही नहीं कई ऑफिसों में स्टाफ को जेलर के फ्री टिकट्स भी दिए गए हैं। रजनीकांत 2 साल बाद पर्दे पर धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं। फिल्म जेलर में वो फुल एक्शन मोड में नजर आने वाले हैं। थलाईवा की इस एक्शन पैक्ड फिल्म देखने के लिए चेन्नई और बेंगलुरू के कई ऑफिसों में स्टाफ को छुट्टी दे दी गई है।

रजनी की फिल्म जेलर की 5 अगस्त से एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी जिसके बाद देखते ही देखते तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश के कई शहरों में 15 अगस्त तक सारे शो बुक हो गए है। जानकारी में सामने आया की रजनी सुपरस्टार फिल्म जेलर के ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ब्लैक में टिकट बिक रहे हैं, जिनकी कीमत ₹5000 तक ली जा रही है।

लेकिन चौकाने वाली बात है की रजनीकांत के फैंस इसके लिए इतनी कीमत भी चुकाने के लिए तैयार हैं। इसी के साथ कंपनी द्वारा कर्मचारियों को फिल्म की टिकट भी दी जा रही है। दरअसल हर फैंस में फर्स्ट-डे, फर्स्ट शो को लेकर होड़ मची है।

टिकट न मिलने पर थिएटर मैनेजर पर किया हमला

Rajinikanth: जानकारी के अनुसार रजनीकांत की फिल्म का टिकट नहीं मिलने पर एक फैन ने थिएटर के मैनेजर पर हमला कर दिया। जिसके चलते मैनेजर इस समय हॉस्पिटल में भर्ती है।

तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी रजनीकांत की जेलर

Rajinikanth: भारत ही नहीं, विदेशों में भी रजनीकांत की इस फिल्म को लेकर इंतज़ार किया जा रहा है। अनुमान है कि रजनीकांत की जेलर अमेरिका में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जेलर की एडवांस बुकिंग ने दुनियाभर से ₹122 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

रजनीकांत की 169वीं फिल्म है जेलर

Rajinikanth: सर्कुलर में आगे लिखा है कि हम UNO AQUA के कर्मचारियों के लिए मुफ्त टिकट भी देंगे रजनीकांत हमारे दादाजी, हमारे पिता, हमारी पीढ़ी, हमारे बेटे और हमारे पोते तक की जेनेरेशन के एकलौते ‘सुपरस्टार’ हैं बता दें कि अपकमिंग फिल्म जेलर रजनीकांत की 169वीं फिल्म हैं इसी वजह से फिल्म को पहले थलाइवा 169 नाम दिया गया था बाद में फिल्म का नाम बदलकर जेलर कर दिया गया।

बेंगलुरु के मल्टीप्लेक्स में फिल्म के एक टिकट की कीमत 800 से 1400 रुपए रखी गई है। वहां सुबह 6 बजे से शोज रखे गए हैं और सुबह से लेकर रात तक के शोज के टिकट्स का प्राइस 800 से 1400 रुपए के बीच है। कहीं-कहीं टिकटों की कीमत 2500 रुपए भी रखी गई है। वहीं ब्लैक में टिकट की कीमत 5000 रुपए तक है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Sharad Pawar: NCP चीफ शरद पवार का खुलासा,’बाबरी गिरने से पहले मैंने नरसिम्हा राव को कहा था’ BJP पर मत करें भरोसा
PM Modi: आंदोलन में शामिल हुए वीरों को पीएम ने किया याद, “भारत छोड़ो आंदोलन” को लेकर विपक्ष पर किया घेराव

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।