IPL 2024:आरसीबी ने खत्म किया हार का सूखा, फ्लॉप रहा हैदराबाद का बल्लेबाजी क्रम; बैंगलोर के गेंदबाजों ने बरपाया कहर

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 41 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 206 रन बनाए।

IPL 2024:जवाब में हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 171 रन बना सकी। और इस तरह बंगलौर ने 35 रनों से अपनी हारों के सूखे को समाप्त करते हुए मैच जीत लिया।

फ्लॉप रहा हैदराबाद का बल्लेबाजी क्रम

IPL 2024: 207 रनों के मिले लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी हैदराबाद की शुरुआत झटके के साथ हुई थी। हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजी आए ट्रेविस हेड सिर्फ एक रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा 31 रन बनाकर आउट हुए। इस मुकाबले में शाहबाज अहमद ने शानदार 40 रनों की नाबाद पारी खेली और कप्तान पैट कमिंस ने 31 रन बनाए। इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक सका। बैंगलोर के खिलाफ मार्क्ररम 7, नितीश 13, क्लासेन 7, अब्दुल समद 10, भुवनेश्वर कुमार 13 और जयदेव उनादकट 8 रन बनाकर नाबाद रहे।

बैंगलोर के लिए स्वप्निल सिंह,कर्ण शर्मा और कैमरून ग्रीन को दो दो सफलता प्राप्त हुई। जबकि यश दयाल और विल जैक्स को एक एक सफलता हाथ लगी।

 

आरसीबी की जीत में हीरो रहे रजत पाटीदार

IPL 2024:बैंगलोर की जीत के नायक रजत पाटीदार रहे। जिन्होंने 20 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 5 छक्के और 2 चौके लगाए। उनके अलावा कैमरन ग्रीन ने शानदार 37 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 25 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने धीमी गति से 43 गेंदों में 51 रन बनाए। जबकि महिपाल लोमरोर 7 रन और विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 11 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि स्वप्निल सिंह 12 रन बनाकर आउट हो गए।

हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट जयदेव उनादकट ने और टी नटराजन ने 2 विकेट हासिल किए। जबकि मयंक मार्कण्डेय और कप्तान पैट कमिंस ने एक एक सफलता प्राप्त की।

किसे मिला मैन ऑफ द मैच?

IPL 2024:रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

प्वॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें कहां है…

IPL 2024:सनराइजर्स हैदराबाद 8 मैचों में 10 अंक और 0.577 नेट रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली बैंगलोर 9 मैचों में 4 प्वाइंट्स के साथ सबसे अंतिम पायदान पर है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2024:रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, विल जैक्स, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

इम्पैक्ट सब: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैश्य, स्वप्निल सिंह।

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन

इम्पैक्ट सब: उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, ट्रेविस हेड।

Written By- Vineet Attri

ये भी पढ़ें…

Akhilesh Yadav Nomination:अखिलेश यादव कन्नौज से देंगे बीजेपी को टक्कर,चौथी बार दाखिल किया नामांकन
PM Modi: पीएम मोदी आज करेंगे बदायूं में जनसभा को संबोधित,राजनाथ सिंह भी करेंगे बरेली में चुनाव का प्रचार

By Poline Barnard