A. Raja: द्रमुक नेता ने ‘भारत माता’ और ‘भगवान राम’ पर दिया विवादित बयान, पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा- ऐसे बयान स्वीकार्य नहीं

हिंदू धर्म को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। कभी भगवान राम को काल्पनिक बताया जा रहा है तो कभी धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से की जा रही है। राजनीति और वोट बैंक के चलते नेता और मंत्री अपनी हदे पार कर देते है। धर्म के साथ-साथ भगवान को भी नहीं छोड़ते, भगवान के अस्तित्व को भी काल्पनिक बता देते है।

DMK नेता ए राजा: भारत कभी राष्ट्र था ही नहीं…

वहीं आपको ये बता दे कि DMK नेता ए राजा ने कल मंगलवार 5 मार्च 2024 को भगवान राम और भारत माता पर विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने ये कहा है कि भारत कभी राष्ट्र था ही नहीं बल्कि एक उपमहाद्वीप है। उन्होंने देश की परिभाषा बताते हुए कहा कि एक देश वही होता है, जिसमें एक भाषा, एक परंपरा और एक ही संस्कृति हो। भारत एक देश नहीं बल्कि एक उपमहाद्वीप है। उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई भी समुदाय गोमांस खाता है तो इसे स्वीकार करे और कोई मणिपुर में कुत्ते का मांस खाता है तो ये उनकी संस्कृति है।

देश के साथ-साथ उन्होंने भाजपा पर भी विवादित बयान देते हुए कहा कि तमिलनाडु में भाजपा की ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता’ वाली विचारधारा को कोई भी नहीं अपनाएगा। DMK सांसद के इस विवदित बयान पर भाजपा भी हमलावर हो गई है और राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी पर भाजपा ने हमला बोलते हुए कहा कि “द्रमुक के गुट से नफरत भरे भाषण लगातार जारी हैं”।

आपको बता दे कि ये पहली बार नहीं है जब किसी ने देश और धर्म पर विवादित बयान दिया है। ए राजा से पहले द्रमुक अध्यक्ष के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने भी हिंदू धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से की थी और अब उनकी पार्टी के नेता देश को उपमहाद्वीप बता रहे है।

बंदर से की भगवान हनुमान की तुलना

ये भी बता दे कि देश का अपमान कर ए राजा का मन नहीं भरा तो उन्होंने भगवान हनुमान की तुलना बंदर से की। डीएमके नेता ए राजा वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि अगर आप कहेंगे कि ये आपके ईश्वर हैं और भारत माता की जय तो हम उस ईश्वर और भारत माता को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। कह दो इनको, हम सब राम के शत्रु हैं। उन्होंने कहा कि मुझे रामायण और भगवान राम पर विश्वास नहीं है। ए राजा ने भगवान हनुमान की तुलना बंदर से करते हुए ‘जय श्री राम’ के नारे को घृणास्पद बताया।

हरीश रावत ने क्या कहा?

ए राजा के विवादित बयान पर कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि द्रमुक नेता का ये बयान स्वीकार नहीं किया जाएगा। ये लोग संविधान की शपथ लेते है लेकिन भारत माता की जय नहीं बोलते, ये स्वीकार्य नहीं है। ऐसे लोग भारत के संविधान के प्रति भी प्रतिबद्ध नहीं हो सकते। भारत माता, राजा रामचंद्र और सनातन राजनीतिक बयान बाजियों और उद्देश्यों से ऊपर है।

तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने द्रमुक पर बोला हमला

तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने भी डीएमके नेता के बयान पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि, ‘DMK, वंशवाद द्वारा पोषित पार्टी और INDIA ब्लॉक का सदस्य है। ऐसे गठबंधन सिर्फ दो सूत्रीय एजेंडे पर चलते हैं। एक तो अपने आकाओं को खुश करो जो सनातन धर्म से नफरत करते हैं और हद से ज्यादा लूट करते हैं। 2जी घोटाले के आरोपी डीएमके सांसद ए राजा लगातार सनातन धर्म का अपमान करके वही कर रहे हैं। अब तो वह एक गलत गढ़े गए सिद्धांत के जरिए “जय श्री राम” और “भारत माता की जय” कहने वाले हर भारतीय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए एक कदम और आगे बढ़ गए हैं।

ये भी पढ़ें..

पश्चिम बंगाल: पीएम मोदी ने बारासात में जनसभा को किया संबोधित,परिवार को लेकर पीएम हुए भावुक
उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने किसानों को दिया होली का तोहफा, ट्यूबवेलों का बिजली बिल माफ

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।