Aligarh: यमुना एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में फंसे लोगों को बचाने रुके युवकों को वोल्वो बस ने रौंदा, 4 की मौत 6 घायल

Aligarh News

Aligarh: अलीगढ़ जिले से गुजरने वाले यमुना एक्सप्रेस वे पर आज(24 जुलाई, 2023) सुबह तड़के हुए सड़क हादसे में फंसे लोगों को बचाना कुछ युवकों को भारी पड़ गया। दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे लोगों को निकालने में जुटे युवकों को पीछे से तेज गति में आ रही वोल्वो बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 1 महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं टप्पल पुलिस ने बस चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र के गांव सिमरौठी के निकट यमुना एक्सप्रेस वे पर सुबह करीब 4 बजे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस बीच वहां से गुजर रहे मथुरा जिले के नौहझील थाना क्षेत्र के गांव अवाखेड़ा निवासी पुष्पेन्द्र चौधरी (27 वर्ष) पुत्र सुग्रीव सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह (28 वर्ष) पुत्र भाव सिंह और बाघई के कटैलिया निवासी प्रवीन उर्फ पवन (26 वर्ष) व धर्मवीर कार में फंसे लोगों की चीख पुकार सुन रुक गए और कार से लोगों को निकालने लगे। धर्मवीर ने कार में फंसी बच्ची को निकाला और रोड किनारे उसे रखने चले गए। इसी बीच आगरा की तरफ से तेज गति में आ रही वोल्वो बस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को टक्कर मार दी।

हादसे में मौके पर ही पुष्पेन्द्र चौधरी, पुष्पेन्द्र सिंह और भाव सिंह की दर्दनाक मौत हो गई और कार सवार महिला जोगेन्द्री देवी ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया।  सूचना पर पहुंची टप्पल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जाको राखे साइयां मार सके न कोय…

Aligarh: हादसे के बीच दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसी बच्ची को बचाने वाले धर्मवीर सिंह का नाम हर किसी की जुबान पर है। धर्मवीर सिंह ने कार से बच्ची को निकाला और उसे सुरक्षित स्थान (फुटपाथ) पर रखने के लिए चले गए। इसी बीच वोल्वो बस ने पीछे से टक्कर मार दी और पवन की मौत उनके करीब से होकर गुजर गई और उन्होंने कार में फंसी बच्ची को भी बचा लिया।

सीओ खैर राजीव द्विवेदी ने बताया, यमुना एक्सप्रेस-वे पर टप्पल के पास सुबह एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल राहत काम शुरू किया। इसमें 3 पुरुष व 1 महिला की मौत हो गई है। वहीं अन्य घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें…

Gyanvapi masjid Survey: ज्ञानवापी सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य ‘सत्य पराजित नहीं हो सकता’

Land Jihad in Delhi: रेल प्रशासन ने दो अवैध मस्जिद को गिराने का किया फैसला, 70 लाख हेक्टेयर भूमि पर जिहादियों का कब्जा

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'