Army: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का अरुणाचल प्रदेश का दौरा, सेना को चेताया

राजनाथ सिंह

Army: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को किया सेना को सतर्क,उन्होंने कहा कि उत्तरी सीमा पर किसी भी हालत से निपटने के लिए सेना को तैयार रहना चाहिए।उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद शांतिपूर्ण समाधान के लिए चीन के साथ बातचीत चलती रहेंगी। सेना कमांडरों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि सीमा पर हालत तनावपूर्ण बने हुए है।

पिछले तीन सालो से दोनो देशों ने पूर्वी लद्दाख के अगले मोर्चो पर अपने सैनिकों को तैनात करके रखा है।उन्होंने सेना से कहा कि चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर कड़ी निगरानी रखे। सेना कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने बिना किसी विशेष बात क्या जिक्र करते हुए सशस्त्र बलों का कहा की वे विश्वभर में हो रहे भू राजनीतिक परिवर्तनों पर गौर करे।

दिल्ली में सेना कमांडरों का पांच दिवसीय सम्मेलन

यह सम्मेलन सोमवार को दिल्ली में शुरू हुआ।इसमें चीन और पाकिस्तान के साथ सीमाओं पर देश की राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों और बल की युद्ध की क्षमता में वृद्धि के तरीकों पर विचार किया जा रहा है। सीडीएस प्रमुख अनिल चौहान, थल सेना प्रमुख मनोज पांडे,नौ सेना प्रमुख एडमिरल आर हरी कुमार और वायु सेना प्रमुख मार्शल विवेक राम चौधरी ने भी इस सम्मेलन में भाग लिया और सेना के कमांडरों को संबोधित भी किया था।

Army: राजनाथ सिंह ने कहा कि हाइब्रिड युद्ध सहित गैर परंपरागत और असममित युद्ध भविष्य के पारंपरिक युद्धों का हिस्सा होगा। वर्तमान ने साइबर,सूचना,संचारजवित्त और व्यापार सभी भविष्य के संघर्ष का एक अविभाज्य हिस्सा बन गया है । यह आवश्यक है कि सशस्त्र बलों की रणनीति बनाते और तैयार करते समय इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखना होगा। सेना कमांडरों का सम्मेलन शीर्ष स्तरीय द्विवार्षिक सम्मेलन है।जिसका आयोजन हर साल अप्रैल और अक्टूबर में किया जाता है।

Written By–Swati Singh

ये भी पढ़ें..

Russia-Ukraine War: रूस यूक्रेन जंग में रूस के फाइटर जेट ने अपने ही शहर पर ही गिरा दिया बम, 2 महिलाएं घायल और कई इमारत क्षतिग्रस्त

Rahul Gandhi Disqualification: राहुल गांधी को मानहानि मामले में नहीं मिली राहत, अब करेंगे हाईकोर्ट में अपील

By खबर इंडिया स्टाफ