Arvind Kejriwal: ED के सामने आज भी पेश नहीं हुए दिल्ली सीएम, 5वें समन को भी बताया गैर-कानूनी

Arvind Kejriwal: कथित शराब घोटाले में तलब किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगे या नहीं, यह बड़ा सवाल कायम है। सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल एक बार फिर ईडी के समन को दरकिनार कर सकते हैं। आम आदमी पार्टी शुक्रवार को ही दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन कर रही है। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान विरोध प्रदर्शन का हिस्सा होंगे।

Arvind Kejriwal: दिल्ली में आम आदमी पार्टी दफ्तर, भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय, ईडी दफ्तर समेत सभी अहम ठिकानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस ने भाजपा दफ्तर के पास बैरिकेडिंग की।

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी एक तरफ जहां केजरीवाल को मिल रहे ईडी समन पर आक्रोशित है तो चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हार को लेकर भी भाजपा पर गुस्सा जाहिर कर रही है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा ने वहां गड़बड़ी करके चुनाव जीता।

 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल: भाजपा के पाप का घड़ा भर गया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “अक्सर आरोप लगते थे कि भाजपा चुनाव गड़बड़ करके जीतती है… हम सुना करते थे कि भाजपा फर्जी वोट पड़वाती है लेकिन कभी सबूत नहीं मिला… चंडीगढ़ का चुनाव दिखाता है कि इनके(भाजपा) पाप का घड़ा भर गया था। जब पाप का घड़ा भर जाता है तो प्रकृति अपनी झाड़ू चलाती है…”

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल:जनतंत्र और देश को बचाने के लिए अगर…

उन्होंने आगे कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी ने वोटों की चोरी की। ये लोग देश के लोकतंत्र के लिए ख़तरा हैं। जनतंत्र और देश को बचाने के लिए अगर सड़कों पर भी उतरना पड़ा तो हम उतरेंगे।

केजरीवाल को नोटिस पर क्या बोले गोपाल राय?

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, “नोटिस भी वही पुराना आ रहा है। जब नोटिस वही आ रहा है तो उस पर हमारा जो कानूनी स्टैंड है वो भी वही पुराना रहेगा।”

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, “5 समन के बाद भी वे(अरविंद केजरीवाल) कानून-व्यवस्था का उल्लंघन कर रहे हैं और ED के सामने नहीं जा रहे हैं। क्योंकि वे जानते हैं कि उन्होंने क्या-क्या भ्रष्टाचार किए हैं और वे इसका जवाब नहीं देना चाहते। वे ED के समन पर नहीं जा रहे हैं। लेकिन भाजपा के दफ्तर के बाहर नाटक कर रहे हैं, केजरीवाल का एक ही नारा है- काम जीरो और ड्रामा सारा है।

“यह नोटिस एक राजनीतिक षड्यंत्र”

Arvind Kejriwal: ED की चौथे समन के बाद अरविंद केजरीवाल ने जब जवाब दिया था उसमें उन्होंने ये भी कहा था कि ऐसे जनरल नोटिस नॉन स्पेसिफिक नोटिस जब भी भेजे गए ED के द्वारा उनको कोर्ट ने निरस्त कर दिया है अवैध घोषित कर दिया। यह नोटिस क्यों गैर-कानूनी है यह मैं कई बार ED को लिखकर भेज चुका हूं, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय इसका जवाब नहीं दे रहा।

केजरीवाल ने कहा था कि यह नोटिस एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत भेजे जा रहे हैं। यह जांच 2 साल से चल रही है, 2 साल में इनको कुछ नहीं मिला। लोकसभा चुनाव से अचानक 2 महीने पहले मुझे नोटिस भेज कर क्यों बुलाया जाता है? कई अदालत इसे बार-बार पूछ चुकी है कि बताओ कितने पैसे की रिकवरी हुई, कोई सोना या जमीन के कागज या पैसे मिले की रिकवरी हुई क्या? कुछ नहीं मिला।

खुद को कट्टर ईमानदार कहते है केजरीवाल

Arvind Kejriwal: केजरीवाल जी ने पाँचवीं बार ED के summon को नज़रअंदाज़ किया और ED के सामने पेश नहीं हुए क्योंकि वो जानते हैं कि उनके ख़िलाफ़ शराब घोटाले में इतने पुख़्ता सबूत है कि वो पक्का जेल जाएँगे।आप के सीनियर नेता ने मुझे बताया है कि केजरीवाल जी पहले अपनी धर्मपत्नी को मुख्यमंत्री बनाएंगे और फिर ED के पास जाएंगे। खुद को कट्टर ईमानदार कहने वाले केजरीवाल जी सत्ता के मोह के चलते किसी भी हद तक गिर सकते हैं।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “कानून से ऊपर कोई नहीं है। हमारे संविधान निर्माताओं ने कानून का शासन तय किया है।

बीजेपी, AAP से डरी हुई है – डॉक्टर सुशील गुप्ता

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के नेता डॉक्टर सुशील गुप्ता ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस मुझे गिरफ्तार करके पंजाबी बाग पुलिस स्टेशन लेकर आई है, कह रहे हैं हमे ऊपर से आदेश है आपको यहाँ बैठा के रखना हैI साफ़ पता लग रहा है कि बीजेपी आम आदमी पार्टी से बुरी तरह डरी हुई है। उन्होंने इस देश में अघोषित इमरजेंसी लगा दी है, जो भी भाजपा के लिए आवाज़ उठाएगा उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भगवंत मान का PM पर निशाना

Arvind Kejriwal: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “इनका (भाजपा) बस चले तो चुनाव ही ना होने दें और अगर कोर्ट के जरिए हमने चुनाव करवा भी लिए तो उसका निर्णय ऐसे ही होगा। फिर इतना पैसा क्यों खर्च किया जाता है? देश में चुनाव करवाने के लिए सीधा ही तानाशाही करार कर दी जाए। अगर 2024 में किसी तरह ये(भाजपा) आ गए तो नरेंद्र मोदी का नाम नरेंद्र मोदी नहीं रहेगा बल्कि नरेंद्र पुतिन बन जाएगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल एक-दो दिनों में अपने विधायकों की बैठक बुलाने जा रहे हैं और वहां पर वे अपना इस्तीफा देंगे। वे मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी धर्म पत्नी का नाम आगे रखेंगे। उसके बाद वे पेश होंगे क्योंकि वे जानते हैं कि जब वे पेश होंगे तो वो ED के इतने पुख्ता सबूतों को नकार नहीं पाएंगे।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

झारखंड: JMM उपाध्यक्ष चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, 10 दिन के अंदर करना होगा बहुमत साबित
Hemant Soren: झारखंड के पूर्व सीएम को 5 दिन की ईडी हिरासत में भेजा गया, भूमि घोटाले में हुई थी गिरफ्तारी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।