Bihar Politics: बिहार के नए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया बड़ा ऐलान, बताया कब और कहां खोलेंगे पगड़ी

Bihar Politics: बिहार में डिप्टी सीएम बनने के बाद दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने एक साथ प्रेस कांफ्रेंस की। इस मौके पर सम्राट चौधरी ने अपनी पगड़ी खोलने को लेकर बड़ी जानकारी दी है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि बीजेपी मेरे लिए दूसरी मां के समान है। जब मेरी मां चली गई तो मैंने पगड़ी बांधी थी। आज अगर दूसरी मां के सम्मान के लिए मुझे अयोध्या जाकर सिर मुड़वाना पड़े तो मुझे मंजूर है। अयोध्या में पगड़ी खोलेंगे। भगवान श्रीराम के चरणों में सिर मुड़वाएंगे।

पगड़ी को लेकर क्या बोले अब्दुल बारी सिद्दीकी?

Bihar Politics: आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने डुप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा था कि उन्होंने प्रतिज्ञा ली थी कि वो जब तक नीतीश कुमार को सत्ता से हटाएंगे नहीं, पगड़ी नहीं खोलेंगे। लगता है उन्होंने अभी पगड़ी इसलिए नहीं खोली है क्योंकि उनका संकल्प जारी है।

इतना ही नहीं उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी तंज कसते हुए कहा था कि उन्होंने कहा कि राजद अपनी जिस नीति और सिद्धांत पर चलती रही है, उसको लेकर ही आगे बढ़ेंगे। नीतीश कुमार के बारे में लोग कैसी-कैसी बातें कर रहे हैं, वो सुनने लायक है। अब तो नीतीश कुमार ऐतिहासिक पुरुष हो गए हैं। वो अमर हो गए हैं, नौ बार मुख्यमंत्री बन गए है। अब तो सीएम नीतीश कुमार का गिनीज बुक में नाम आ रहा है।

सम्राट चौधरी बोले नीतीश सरकार में बिहार…

Bihar Politics: इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि जेडीयू के द्वारा कल हमलोग के पास समर्थन लेकर उनके दूत आए थे। जेडीयू को तोड़ने का काम किया जा रहा था। सरकार में रह कर कह रहे थे 2024 में जदयू समाप्त हो जायेगी। देश में मोदी जी और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार में विकाश हो रहा है। रोजगार और बिहार को विकसित किया जायेगा। 2020 के जनमत का सम्मान करते हुए हम लोग वापस आए है।

वहीं इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार को जिस रास्ते पार राजद के लोग ले जा रहे थे उससे बिहार को बचा लिया गया है। बिहार में गुंडाराज स्थापित किया जा रहा था। इस मौके पर दोनों नेताओं ने कहा कि इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद।

जब पगड़ी न खोलने की ली प्रतिज्ञा

Bihar Politics: पिछले साल जुलाई 2023 में बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई थी। इस दौरान नीतीश ने सम्राट से पूछा कि आप अपने सिर पर पगड़ी क्यों बांधते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि आपको जब मुख्यमंत्री पद से हटा दूंगा, तो इस मुरेठा (पगड़ी) को खोलूंगा। उन्होंने नीतीश को पद से हटाने के लिए उनका आशीर्वाद भी मांगा था।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Bharat Jodo Nyay yatra: राहुल गांधी की पश्चिम बंगाल से बिहार के किशनगंज पहुंची भारत जोड़ों न्याय यात्रा, नीतीश बोले नहीं दी मुझे जानकारी
Land For Job Scam: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ED कार्यालय पहुंचे, बोली मीसा भारती- जब भी कोई एजेंसी बुलाती है तब हमारा परिवार उनके सवालों का देते हैं जवाब…

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।