Bollywood News: बॉलीवुड के इस एक्टर की बढ़ाई गई सुरक्षा, महाराष्ट्र सरकार ने दी Y+सिक्योरिटी

Bollywood News: फिल्म पठान और जवान की सफलता के बाद शाहरुख खान सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। दोनों फिल्में लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस चलने वाली साबित हुईं। जहां तक शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जवान की बात है तो इसने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है। लेकिन इन सबके बीच एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन फिल्मों की सफलता के बाद शाहरुख खान को जान से मारने की धमकियां मिलीं। इसके बाद फौरन अलर्ट मोड में आई महाराष्ट्र सरकार ने शाहरुख खान को Y+ कैटेगरी की सिक्योरिटी देने का फैसला किया है।

Bollywood News: बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने एक आईजी रैंक के अधिकारी को शाहरुख की सिक्योरिटी बढ़ाने की निर्देश दिए हैं. खबरों के अनुसार, किंग खान को दी जाने वाली Y+ कटेगरी की सिक्योरिटी के अंतर्गत 5 हथियारबंद जवान हर समय उनके घर पर तैनात रहेंगे. वहीं, पर्सनल कवर के तौर पर शाहरुख के साथ हर समय छह हथियारबंद कमांडो मौजूद रहेंगे. Y+ कैटेगरी की सिक्योरिटी का पूरा खर्च खुद किंग खान ही उठाएंगे।

सरकार ने शाहरुख खान की सुरक्षा के लिए उठाया ये कदम

Bollywood News: सूत्रों ने यह भी बताया की शाहरुख खान जब गाड़ी से एक जगह से दूसरी जगह जाएंगे उस समय उनकी सुरक्षा में ट्रेंड कमांडो के साथ साथ ट्रैफिक क्लीयरेंस व्हीकल भी होगी जो ट्रेफिक क्लीयर करेगी ताकि शाहरुख खान की गाड़ी के आगे पीछे भी कोई न आए या उनकी गाड़ी कहीं ट्रैफिक में न फंसे।

‘जवान’ की बात करें तो इसे एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और विजय सेतुपति लीड रोल निभाते नजर आ रहे हैं। ‘जवान’ वर्ल्डवाइड शानदार कमाई करने में लगी हुई है। साल 2023 की शुरूआत में शाहरुख खान की ‘पठान’ ने भी धमाकेदार कमाई कर सभी को चौका दिया था।

सलमान खान को भी मिली थी Y+ कैटेगरी सिक्योरिटी

Bollywood News: सुरक्षा खतरों के कारण न केवल शाहरुख खान बल्कि सलमान खान को भी Y+ सिक्योरिटी की सुरक्षा दी गई थी। लेकिन अब बात करते हैं जवान फिल्म के ओवरऑल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की। फिल्म ने 1103 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति भी मुख्य भूमिका में हैं।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Assembly Elections 2023: पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें यहां के सियासी समीकरण और पिछले चुनाव का हाल
Delhi: आप विधायक अमानतुल्ला खान के कई ठिकानों पर ईडी का छापा,वक्फ बोर्ड जमीन घोटाले को लेकर की गई कार्यवाही

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।