Delhi Metro: हुडा सिटी सेंटर स्टेशन का नाम बदला, अब क्या कहलाएगा पढ़िए पूरी रिपोर्ट

metro huda

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सोमवार को एक अजीब मामला देखने को मिला, जब कुछ ही घंटों के अंदर एक मेट्रो स्टेशन का नाम तीन बार बदला गया। अब दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर हुडा सिटी सेंटर स्टेशन का नाम बदलकर ‘मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम’ किया गया है। इससे पहले दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने दो बार नाम बदलने को लेकर जानकारी दी थी। सूत्रों ने बताया कि केंद्र और हरियाणा सरकार की ओर से हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने का अनुरोध किया गया था। तीन शब्दों वाले हुडा सिटी सेंटर में से हुडा हट गया है और उसकी जगह आ गया है मिलेनियम। तो अब इस स्टेशन पर उतरने वालों को सुनाई देगा, “ये मिलेनियम सिटी सेंटर, स्टेशन है… कृपया सावधानी से उतरें”।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब दिल्ली में किसी मेट्रो स्टेशन का नाम को बदला गया है। इससे पहले 2018 में साउथ कैंपस स्टेशन का नाम दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस स्टेशन रखा गया था। वहीं, मोती बाग स्टेशन का नाम बदलकर सर विश्वेश्वरय्या मोती बाग स्टेशन रखा गया था। अन्य स्टेशन की बात करें तो वॉयलट लाइन में तुगलकाबाद स्टेशन में ओखला मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर हरकेश नगर ओखला मेट्रो स्टेशन और बदरपुर का नाम बदलकर बदरपुर बॉर्डर मेट्रो स्टेशन किया जा चुका है।

DMRC ने ट्वीट कर दी जानकारी

Delhi Metro: DMRC की तरफ से किए गए ट्वीट में बताया गया कि, येलो लाइन पर हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने के संबंध में पहले की घोषणा में आंशिक संशोधन करते हुए, अब सक्षम अधिकारियों द्वारा स्टेशन का नाम बदलकर मिलेनियम सिटी सेंटर करने का निर्णय लिया गया है। इसके अनुसार, सभी आधिकारिक दस्तावेजों, साइनेज, घोषणाओं आदि  नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और धीरे-धीरे इसे बदला जाएगा।

सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया

Delhi Metro: आपको बता दें कि, हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के एक दिन में दो बार नाम बदलने को लेकर सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ लोग ‘मिलेनियम सिटी सेंटर’ नाम के सपोर्ट में हैं तो वहीं कुछ इसका मजाक भी उड़ा रहे है। कुछ यूजर का कहना है कि ये ‘मिलेनियम सिटी सेंटर’ नाम किस कारण रखा गया। वहीं कुछ यूजर्स इसका मजाक बनाते हुए ये भी कह रहे हैं कि इसका नाम खट्टर सिटी सेंटर कर देना चाहिए।

जानकारी के मुताबिक, एक मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने पर चार से छह करोड़ रुपये खर्च होते हैं। सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने अर्जनगढ़ व अशोक पार्क मेन मेट्रो स्टेशन के नाम परिवर्तन पर होने वाले खर्च का हवाला देते हुए अनुमान लगाया था कि अशोक पार्क मेन मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने पर पांच से छह करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं अर्जनगढ़ मेट्रो का नाम बदलकर आया नगर करने पर करीब चार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया था।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Ashes Series: बेयरस्टो के रनआउट पर ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने जताई नाराजगी,वहीं ऑस्ट्रेलिया पीएम अलबनीस ने की तारीफ
AI Update: AI के गॉडफादर ने बताया तकनीक से दुनिया को है खतरा,बढ़ सकता है आर्थिक असामनता

By खबर इंडिया स्टाफ