Ashes Series: बेयरस्टो के रनआउट पर ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने जताई नाराजगी,वहीं ऑस्ट्रेलिया पीएम अलबनीस ने की तारीफ

Ashes Series

Ashes Series: इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की 155 रन की बेहतरीन पारी के बावजूद इंग्लैंड को दूसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 43 रन से हार का सामना करना पड़ा। मैच के पांचवे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो बॉल छोड़ने के बाद क्रीज से बाहर निकले तो ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने उन्हें आउट कर दिया।

Ashes Series: बेयरस्टो के विकेट पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कई एक्सपर्ट्स इसे खेल भावना के खिलाफ बता रहे हैं और पुराने खिलाड़ियों की भी चर्चा कर रहे हैं। इसी कड़ी में दोनो देशों के प्रधानमंत्री अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Ashes Series: यूके पीएम ने किया बेन स्टोक्स का समर्थन

 

Ashes Series: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच के बाद कहा था कि वह कभी भी कोई मैच उस तरह नहीं जीतना चाहेंगे जैसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता। यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ने अपने कप्तान का समर्थन किया। उनके स्पोक्सपर्सन ने कहा ‘प्रधानमंत्री इस मामले में बेन स्‍टोक्‍स से सहमत हैं जिन्‍होंने कहा कि जिस तरीके से ऑस्‍ट्रेलिया ने मैच जीता उस तरह से वे कभी भी जीतना नहीं चाहेंगे। पीएम ने मेरिलेबोर्न क्रिकेट क्लब के कुछ सदस्यों द्वारा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से लॉन्ग रूम में किए गए दुर्व्यवहार की भी आलोचना की MCC ने इस घटना में जल्द एक्शन लेते हुए काफी सही कदम उठाया है।

प्रधानमंत्री ने स्टोक्स की जमकर तारीफ

Ashes Series: उन्होंने मैच में स्टोक्स के रोमांचक प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इससे उनके असाधारण कौशल का पता चलता है। हार के बावजूद प्रधान मंत्री ने हेडिंग्ले में वापसी करने की अंग्रेजी टीम की क्षमता पर भरोसा जताया जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की हरकतें क्रिकेट की भावना के विपरीत थीं, तो उनके प्रवक्ता ने निश्चित रूप से “हां” में जवाब दिया।

लॉर्ड्स रुम में हुई घटना पर भी सुनक ने किया रिएक्ट

 

Ashes Series: सुनक ने लॉर्ड्स लॉन्ग रूम में कुछ बुजुर्ग एमसीसी सदस्यों और ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा से जुड़े विवाद पर भी अपने विचार व्यक्त किए, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की शिकायत के अनुसार दोनों को “मौखिक रूप से दुर्व्यवहार” किया गया था। विशेष रूप से, घटना के बाद एमसीसी के तीन सदस्यों को निलंबित कर दिया गया है। इस पर प्रधानमंत्री ने एमसीसी द्वारा लिए गए त्वरित एक्शन पर संतुष्टि व्यक्त की।

ऑस्ट्रेलिया पीएम ने अपनी टीम की तारीफ

वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एनथॉनी अलबनीस ने अपनी दोनों ही टीमों की तारीफ की उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मुझे अपनी पुरुष और महिला टीम पर गर्व हैं जिन्होंने एशेज में अपने पहले दोनों मैच जीते हैं। हमेशा की तरह। ऑस्ट्रेलिया एलिसा हीली और पैट कमिंस की टीमों के समर्थन में हैं और उनका स्वागत करने का इंतजार कर रहे हैं।

Written By-Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Ashes Series: अपनी ही साजिश के शिकार हुआ ये खिलाड़ी, अपने ही नियम कानून भूल गए अंग्रेज
World Cup 2023:जिम्बाब्वे को रौंदकर श्रीलंका ने किया क्वालिफाई, अब क्वालिफायर की रेस में ये 3 टीमें
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।