MSD: भारतीय पूर्व कप्तान पर फिक्सिंग का आरोप लगाने वाले रिटायर्ड IPS को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

MSD: उच्चतम न्यायालय ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याचिका पर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी जी संपत कुमार को दी गई 15 दिन की साधारण कारावास की सजा पर सोमवार को अंतरिम रोक लगा दी। इस याचिका के खिलाफ धोनी से अदालत ने जवाब भी मांगा है। इस मामले पर मार्च में अगली सुनवाई होने वाली है।

MSD: मद्रास उच्च न्यायालय ने धोनी द्वारा दाखिल अदालत की अवमानना वाली याचिका पर आईपीएस अधिकारी को यह सजा सुनाई थी। न्यायमूर्ति ए एस ओका और न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ कुमार की याचिका पर नोटिस जारी किया।

MSD: मद्रास उच्च न्यायालय ने मैच फिक्सिंग के एक कथित मामले में जांच से संबंधित कुछ सामग्री के प्रकाशन के बाद धोनी द्वारा दायर सिविल मुकदमे और अवमानना याचिका पर अपना आदेश पारित किया था। न्यायालय ने दिसंबर 2023 में धोनी द्वारा दायर अवमानना याचिका पर सेवानिवृत्त आईपीएस कुमार को 15 दिन के कारावास की सजा सुनाई थी।

क्या है पूरा मामला?

MSD: आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के धोनी ने आईपीएल सट्टेबाजी में अपनाम घसीटे जाने के बाद 2014 में मानहानि का केस किया था। उन्होंने अपनी याचिका में 100 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति की मांग की थी। इस मामले में पूर्व आईपीएस जी संपत कुमार ने जवाबी हलफनामा दायर किया था।

धोनी ने इस पर कहा था कि संपत ने अपने हलफनामे में अदालत के खिलाफ टिप्पणियां की हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने फिर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के खिलाफ कथित रूप से अवमानना वाले बयान देने के लिए संपत के खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला दर्ज कराया था।

धोनी के नाम हैं 3 ICC ट्रॉफी

MSD: धोनी के नाम 3 ICC ट्रॉफी (2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप, 2013 चैम्प‍ियंस ट्रॉफी) हैं, ऐसा करने वाले वह इकलौते कप्तान हैं। वहीं उनके नाम 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है। इस रिकॉर्ड में वो रोहित शर्मा के साथ संयुक्त दावेदार हैं।

धोनी 60 टेस्ट और 200 ODI और 72 T- 20 में विकेटकीपिंग करने वाले इकलौते कप्तान हैं। अलग-अलग फॉर्मेट में उनके नाम ये रिकॉर्ड हैं। किसी एक ODI मैच में सर्वाध‍िक रन (183 नाबाद) बतौर विकेटकीपर बनाने का रिकॉर्ड धोनी के ही नाम है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

IND VS ENG: दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से रौंदा, सीरीज में की 1-1 की बराबरी; बुमराह बने मैन ऑफ द मैच
झारखंड विधानसभा: सीएम चंपई सोरेन ने किया विस्वास मत हासिल, पक्ष में पड़े 47 वोट, विपक्ष में पड़े महज पड़े 23 वोट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।