PM Modi In MP: पीएम ने कांग्रेस सरकार पर कसा तंज, कहा- “कांग्रेस ने कर्नाटक को किया बर्बाद; राज्य में रूक गया विकास”

PM Modi In MP: पीएम मोदी ने रविवार को कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक को नुकसान पहुंचाया है, वहां विकास रुक गया है। उसके सीएम के सत्ता में बने रहने पर संदेह उत्पन्न हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में कांग्रेस की अंदरूनी कलह को लेकर भी हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के खंडवा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिन प्रदेशों में सरकार बनाती है, उन्हें बर्बाद कर देती है। कांग्रेस के नेता आपसी कलह में लगे रहते हैं तथा उनके पास लोगों के लिए वक़्त नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?

PM Modi In MP: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- कर्नाटक में सिर्फ 6 महीने पहले बनी कांग्रेस सरकार को देखिए। सीएम को नहीं पता कि वह कब तक राज्य के मुखिया रहेंगे। कांग्रेस ने कर्नाटक को बर्बाद कर दिया है वहां विकास ठप हो गया है।  कांग्रेस की संस्कृति है जहां आपसी कलह चलती रहती है तथा दिल्ली में बैठे उनके जज फैसला सुनाते हैं तथा दुकान चलाते हैं। जहां भी गलती से कांग्रेस की सरकार बन जाती है वहां के सीएम एवं डिप्टी सीएम के बीच राज्य को लूटने की होड़ लग जाती है।

कर्नाटक से निरंतर ऐसी खबरें आ रही हैं कि सीएम सिद्धरमैया ने कर्नाटक में सीएम बदलने को लेकर बीजेपी पर भ्रम उत्पन्न करने का आरोप लगाया तथा दावा किया कि बीजेपी और जद (एस) निराश थे क्योंकि मई में विधानसभा चुनाव परिणामों के तुरंत पश्चात् सरकार बनाने का उनका सपना सच नहीं हुआ।

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद दो गुट पिछले साढ़े चार साल से 24 घंटे लड़ाई कर रहे हैं। उन्होंने राजस्थान में हुई कन्हैयालाल की हत्या का भी परोक्ष रूप से जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस माफिया राज, भ्रष्टाचार और लूट को बढ़ावा देती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान में एक आदमी का गला काटने के बाद जश्न मनाना कल्पना से परे था।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में ऐसा हुआ था। मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश को दूसरे राज्यों से समझना चाहिए और समाज को बांटने वाले लोगों से सावधान रहना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण अन्न योजना को बढ़ाने पर क्या कहा?

PM Modi In MP: कोरोना में हर तरफ से बुरी खबरें आ रही थी। मैं 24 घंटे आपके लिए खुद को खपा रहा था। गरीबी मुझे किताबों में नहीं पढ़नी पड़ती मैं जी कर आया हू। मेरी प्राथमिकता थी कि किसी घर का चूल्हा न बुझे। आपका बच्चा पेटभर कर सो जाए इसलिए मोदी जागता रहता था। मैंने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिए।

मैंने निश्चय किया है कि दिसंबर मे यह योजना खत्म नहीं होगी। मैं 5 साल के लिए इस योजना को बढ़ा दूंगा। मोदी के लिए गरीब ही सबसे बड़ी जाति है। 5 साल में बीजेपी सरकार में 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे आई है।

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार चाहिए। एक इंजन केंद्र सरकार का, एक राज्य सरकार का, राज्य को डबल ताकत देते हैं। कांग्रेस की सरकारें सिर्फ झगड़े में उलझी रहती है। उनके पास जनता के लिए समय नहीं होता। राजस्थान में पूर्ण बहुमत की सरकार थी। लेकिन साढ़े चार साल झगड़ा चला।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

New Delhi: दिवाली के बाद दिल्ली में फिर से ऑड-ईवन नियम होगा लागू, 13 से 20 नवंबर तक रहेगी पाबंदी
Telangana Election 2023: चुनाव से पहले पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद अजहरुद्दीन की बड़ी मुश्किलें, 4 केस दर्ज

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।