Rajasthan Election 2023: अशोक गहलोत ने सरदारपुरा विधानसभा सीट पर दिया अपना नामांकन, कहा- “सरकार होगी रिपीट; मैंने निभाया अपना धर्म”

Rajasthan Election 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को जोधपुर में सरदारपुरा विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और विश्वास जताया कि जनता एक बार फिर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाएगी।

Rajasthan Election 2023: इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल के बाद भी उनकी सरकार के खिलाफ किसी तरह की ‘सत्ता विरोधी लहर’ नहीं है। गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘आज राजस्थान की खुशहाली और समृद्ध सरदारपुरा के संकल्प के साथ क्षेत्र के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।

सीएम गहलोत ने क्या कहा?

Rajasthan Election 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘पहले राजस्थान को पिछड़े राज्य के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब यह बदल गया है। आज, राजस्थान में एम्स, आईआईटी, आईआईएम और अन्य विश्वविद्यालय हैं। जब मैं पहली बार सीएम बना, तो केवल 6 विश्वविद्यालय थे और अब 100 से ज्यादा कॉलेज हैं। राज्य की जनता राजस्थान में सरकार दोहराने के मूड में है।’

कांग्रेस ने कौन-सी सीट पर किसे दिया टिकट?

Rajasthan Election 2023: नामांकन दाखिल करने के दौरान गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत और पुत्र वैभव गहलोत भी उनके साथ थे। नामांकन दाखिल करने से पहले गहलोत ने अपनी बड़ी बहन विमला देवी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।

बाद में संवाददाताओं से बातचीत में अशोक गहलोत ने कहा, ‘इतिहास में पहली बार राज्य में ऐसी सरकार है जिसके खिलाफ कोई ‘सत्ता विरोधी लहर’ नहीं है। यह हमारे लिए, हमारी सरकार और कांग्रेस के लिए गर्व की बात है। पांच साल के कार्यकाल में किए गए फैसलों के कारण ऐसा माहौल बना है।’

गहलोत ने कहा कि आज राजस्थान की चर्चा, हमारी योजनाओं की चर्चा देशभर में हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है, हमने हर क्षेत्र में नवाचार किया है और कामयाब हुए हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के नतीजों के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना धर्म निभाया है।

प्रथम सेवक के रूप में मुझे अवसर मिला तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने का अब जनता पर है कि वह क्या फैसला देती है। माई-बाप तो जनता ही होती है। वैसे गांव से लेकर ढाणियों तक में यह माहौल है कि इस बार सरकार रिपीट हो सकती है।’

अपको बता दे कि कांग्रेस ने रविवार को राजस्थान के लिए अपने 21 उम्मीदवारों की 7वीं लिस्ट भी जारी कर दी। कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता शांति धारीवाल को भी कोटा उत्तर सीट से टिकट दे दिया है। वहीं झालरापाटन से रामलाल चौहान को टिकट दिया है। इस सीट से ही राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को भाजपा ने टिकट दिया है। इस सीट पर सियासी घमासान देखने को मिलेगा।

बीजेपी ने प्रो. महेन्द्र सिंह राठौड़ को चुनावी मैदान में उतारा 

Rajasthan Election 2023: सरदारपुरा सीट से बीजेपी ने गहलोत के सामने प्रो. महेन्द्र सिंह राठौड़ को चुनाव मैदान में उतारा है। राठौड़ भी आज अपना नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे। उनको नामांकन-पत्र भरवाने के लिए केन्द्रीय मंत्री एवं जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत आएंगे। राठौड़ भी जोधपुर का बड़ा और जाना पहचाना नाम है। लिहाजा इस बार इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

PM Modi In MP: पीएम ने कांग्रेस सरकार पर कसा तंज, कहा- “कांग्रेस ने कर्नाटक को किया बर्बाद; राज्य में रूक गया विकास”
New Delhi: दिवाली के बाद दिल्ली में फिर से ऑड-ईवन नियम होगा लागू, 13 से 20 नवंबर तक रहेगी पाबंदी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।