ENG VS IND: भारत ने 20 साल बाद अंग्रेजों से किया लगान चुकता, 100 रनों से हराकर किया सेमीफाइनल का टिकट पक्का

ENG VS IND: आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेलागया। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी और पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 230 रन का लक्ष्य दिया। रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 87 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव ने 49 रन का योगदान दिया। केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट हुए।

ENG VS IND:  विराट कोहली इस मैच में खाता नहीं खोल पाए। शुभमन गिल (9), विराट कोहली (0) और श्रेयस अय्यर (4) भी सस्ते में आउट हो गए। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। आदिल रशीद और क्रिस वोक्स को 2-2 सफलता मिली जबकि मार्क वुड के खाते में एक विकेट गया।

कैसा रहा भारत का प्रदर्शन?

ENG VS IND: भारत के 230 रन के जवाब में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर सिमट गई। बुमराह ने पांचवें ओवर की पांचवीं और छठवीं गेंद पर डेविड मलान और जो रूट को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड पर दबाव बनाया। इसके बाद इंग्लैंड की पारी संभल नहीं सकी और लगातार विकेट गंवाए। इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 20 रन का आंकड़ा पार किया।

इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन लियम लिविंगस्टन (27) ने बनाए। इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सके जिनमें जो रूट और बेन स्टोक्स जैसे दिग्गजों के अलावा मार्क वुड भी खाता नहीं खोल सके। डेविड मलान ने 16, डेविड विली ने नाबाद 16, मोईन अली ने 15, जॉनी बेयरस्टो ने 14, आदिल रशीद ने 13, जोस बटलर और क्रिस वोक्स ने 10-10 रन बनाए।

भारतीय गेंदबाजों के इंग्लैंड के खिलाड़ियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और रविंद्र जड़ेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 34.5 ओवर में 129 रन पर ढेर कर दिया। मोहम्मद शमी ने जहां 22 रन देकर 4 विकेट लिए, वहीं बुमराह ने 32 रन देकर 3 विकेट, कुलदीप यादव ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि रविंद्र जडेजा ने 16 रन देकर 1 विकेट लिया।

हिट मैन, शमी और बुमराह का कहर

ENG VS IND: इस जीत के बाद भारतीय टीम की सेमीफाइनल में लगभग एंट्री हो चुकी है। जबकि दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम रेस से ही बाहर हो गई है। प्लेयर ऑफ द मैच रहे रोहित का बल्ला जमकर चला और उन्होंने 87 रनों की धांसू पारी खेली।

रोहित ने अपनी पारी में कुल 101 गेंदें खेलीं। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के जमाए। इसके बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने अपना जलवा दिखाया। दोनों ने मिलकर 7 इंग्लिश खिलाड़ियों को शिकार बनाया। शमी ने 4 और बुमराह ने 3 विकेट लिए।

ENG VS IND: इंग्लैंड के खिलाफ भारत का दबदबा

वर्ल्ड कप में अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 9 वनडे मुकाबले हुए, जिसमें भारतीय टीम ने 4 में जीत दर्ज की है। चार ही मुकाबलों में इंग्लैंड को जीत मिली, जबकि एक मैच टाई रहा था। ओवरऑल वनडे मुकाबलों में भारत की इंग्लैंड से 107 मैचों में टक्कर हुई, जिसमें से 57 में जीत मिली। जबकि 44 मैच इंग्लैंड जीता। 2 मैच टाई और 3 बेनतीजा रहे।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत (रनों से)

100 रनों से हराया, लखनऊ, (2023)
82 रनों से हराया, डरबन, (2003)
63 रनों से हराया, बर्मिंघम, (1999)

र्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान

11 जीत – महेंद्र सिंह धोनी
8 जीत – सौरव गांगुली
6 जीत – रोहित शर्मा

वर्ल्ड कप में लगातार मैच हारने वाली डिफेंडिंग चैम्पियन टीम

4 मैच – ऑस्ट्रेलिया, 1992
4 मैच – इंग्लैंड, 2023

इंग्लैंड की टीम पहली बार वर्ल्ड कप में लगातार 4 मैच हारी। वहीं किसी वनडे मैच में दूसरी बार इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हुए। इससे पहले 1975 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसा हुआ था।

एक वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा बोल्ड आउट

6 Vs श्रीलंका, शारजाह, 1986
6 Vs वेस्टइंडीज, कोलकाता, 1993
6 Vs इंग्लैंड, लखनऊ, 2023

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

AFG VS SL: पुणे में आज भिड़ेंगे अफ़गान लड़ाका और श्रीलंकाई शेर, कौन किसके छुड़ाएगा पसीने पढ़िए पूरी रिपोर्ट
NZ VS AUS: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रनों से हराकर दर्ज की चौथी जीत, ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने खेली उम्‍दा पारी

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।