PM Modi: अमेरिका में मोदी से मिले एलन मस्क, टेस्ला कार की फैक्ट्री लगाने पर हुई बात, मस्क ने कहा कि ‘मैं हूं मोदी का जबरा फैन’

america

PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूएस की फर्स्ट  लेडी जिल बाइडेन के विशेष न्योते पर अमेरिका के दोरे पर गए हैं। पीएम मोदी अपने इस तीन दिवसीय दौरे पर वहां के कई बड़े हस्तियों से मुलाकात करेंगे। साथ ही कई बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ भी इनकी मुलाकात होगी। पीएम का यह दौरा 21 जून से शुरु होकर 24 जून तक चलेगा।

PM Modi: इस दौरे के दौरान पीएम मोदी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला कंपनी के सीइओ एलन मस्क से भी मुलाकात की। इस मुलाकात में चर्चा का विषय था की टेस्ला भारत में अपनी फैक्ट्री लगाने पर उसके क्या विचार हैं?  इस सवाल पर एलन मस्क ने कहा कि “वो मोदी के जबरा फैन है।” आपको बता दे की पीएम मोदी 24 अलग-अगल क्षेत्रों के महान लोगों जैसे की इकोनॉमिस्ट, आर्टिस्ट,वैज्ञानिक, हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे।

भारत ने क्यों इंपोर्ट टैक्स कम करने से किया मना?

PM Modi: इस तीन दिवसीय दौरे का मुख्य एजेंडा क्या होगा अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ हैं? एलन मस्क भारत में अपने टेस्ला कार की कंपनी लाने का विचार कर रहे हैं। लेकिन अभी इस पर पूर्ण निष्कर्ष पर विचार कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक भारत ने पहले ही कारों पर लगने वाले इंपोर्ट टैक्स को कम करने ने से मना कर दिया हैं। भारत का यह कहना था कि टेस्ला कंपनी पहले स्थानीय स्तर पर कारो का निर्माण करे लेकिन टेस्ला कंपनी  को पहले इंपोर्ट करके कार की टेस्टिंग करना चाहती हैं।

एलन मस्क ने भारत में टेस्ला कार कंपनी की फैक्ट्री लगाने के लिए सही जगह बताया। साल के शुरुआत में एलन मस्क ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल को इंटरव्यू दिया था। जिसमे एलन मस्क ने यह कहा था कि ऑटोमेकर हो सकता है, तो इस साल के अंत तक कारखाने लगाने की जगह का चयन कर सकती हैं। इस पर उनसे सवाल किया गया की क्या भारत सही जगह होगा? कंपनी लगाने के लिए तो इस सवाल पर एलन मस्क ने जवाब दिया था कि जी बिल्कुल भारत सही जगह हैं। आपको बता दे कि टेस्ला कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी हैं। इसकी कारें दुनिया भर में पसन्द की जाती हैं।

अमेरिका से बाहर पहला प्लांट कहा लगा?

PM Modi: भारत में लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत का कहना है कि दूसरे देशों की बनी टेस्ला की कारों को भारत में बेचने पर किसी भी प्रकार की इंपोर्ट छुट पर रोक लगाई गई हैं। भारत ने साफ कर दिया है कि चीन में बनी कार को भारत ने बेचने से मना कर दिया हैं। अमेरिका से बाहर टेस्ला कंपनी ने सबसे पहला प्लांट चीन में लगाया हैं। पीएम मोदी का यह कोई पहला मौका नहीं हैं जब वो एलन मस्क से मिल रहे हैं। जब वो 2015 में अमेरिका के दौरे पर गए थे, तब भी वो एलन मस्क से मिले थे। उन्होंने टेस्ला कंपनी का दौरा किया था। उस दौरान दोनों के बीच में बैटरी टेक्नॉलजी, एनर्जी स्टोरेज और नवीकरणीय उर्जा विकास पर बातचीत हुई थी।

Written By: Juhi Pandit

ये भी पढे़ं..

PM Modi Meets Elon Musk: पीएम मोदी से मिले मस्क, कहा- “मैं मोदी का हूं फैन, जल्द होगी टेस्ला की भारत में एंट्री”
INS Kripan: वियतनाम को गिफ्ट देगा भारत, जिससे तिलमिला जाएगा चीन पढ़िए पूरी रिपोर्ट

 

By खबर इंडिया स्टाफ