Virender Sehwag: भारतीय ओपनर ने बयान देकर मचाई सनसनी, कहा- ‘मेरे दोनों बेटे बनाना चाहते हैं ऑलराउंडर’

Virender Sehwag

Virender Sehwag: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज़ में शुमार वीरेंद्र सहवाग अपनी धाकड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने भारत के लिए अहम योगदान निभाया है और कई महत्वपूर्ण पारियों से टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि, अब वीरेंद्र सहवाग की तरह उनके दोनों बेटे भी क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाना चाहते हैं उनके दोनों बेटे ऑलराउंडर बनना चाहते हैं।

Virender Sehwag: दोनों क्रिकेट खेलते हैं हालांकि, उनके दोनों बेटे ऑलराउंडर अपने शौक की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से बनना चाहते हैं जिसका खुलासा खुद उनके पिता ने किया है। बड़े बेटे का नाम आर्यवीर है जबकि छोटे बेटे का नाम वेदांत है।

सहवाग: क्यों बनना चाहते हैं ऑलराउंडर?

Virender Sehwag: वीरेंद्र सहवाग ने अमर उजाला को इंटरव्यू देते हुए अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा की इस दौरान उन्होंने अपने बेटों को लेकर भी बातें की उन्होंने कहा कि “मैं बच्चों से कहता हूं कि ऐसा समय ना आए कि आपके बाप को सिफारिश करनी पड़े आप ऐसा प्रदर्शन करो की सभी लोग बोलें के आपके बेटा अच्छा प्रदर्शन करता है मेरे दो बेटे हैं और दोनों ऑलराउंडर बनना चाहते हैं।”

Virender Sehwag: सहवाग से जब पूछा गया कि उनके बेटे आगे चलकर टीम इंडिया में किस रोल में दिखना चाहेंगे इस पर सहवाग ने कहा, ‘बड़ा बेटा आर्यवीर ओपनिंग बैटिंग करता है और लेग स्पिन गेंदबाजी भी करता है वहीं, छोटा बेटा वेदांत ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ बैटिंग भी करता है दोनों का शौक है कि वे आगे चलकर ऑलराउंडर बनें क्योंकि आईपीएल में ऑलराउंडर ज्यादा महंगा बिकता है।’

Virender Sehwag: मैंने बसों में धक्के खाए

Virender Sehwag: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने बात-चीत के दौरान अपनी क्रिकेट जर्नी पर भी चर्चा की इस दौरान उन्होंने अपने पुराने दिनों को भी याद किया और कहा “मैंने अभ्यास कम किया मैंने बसों में धक्के ज्यादा खाए हैं मैं बस से ढाई घंटे सफर करता था और मुझे 12 मिनट की बैटिंग मिलती थी मैं दूसरे से ज्यादा मैदान पर मेहनत करता था जिस दिन आपका दिन हो उस दिन आपको आउट नहीं होना है मैं जब चेन्नई में मैच खेल रहा था तो उस दिन मैंने कहा कि आज तो दक्षिण अफ्रीका की टीम गई और मैंने 309 रन बनाए थे।”

 सहवाग का क्रिकेट करियर है शानदार

बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में दो बार ट्रिपल सेंचुरी जड़ी है। बात अगर उनके क्रिकेट करियर की करें, तो 104 टेस्ट मैचों में वीरेंद्र सहवाग के नाम 8 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं वहीं, 251 वनडे इंटरनेशनल मैचों में वह 15 शतक और 38 अर्धशतक जड़ चुके हैं।

पूरा नाम

वीरेन्द्र सहवाग

टेस्ट क्रिकेट

एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट

मुक़ाबले

92

240

बनाये गये रन

7890

8025

बल्लेबाज़ी औसत

52.16

34.85

100/50

22/30

15/37

सर्वोच्च स्कोर

319

219

फेंकी गई गेंदें

3243

4230

विकेट

39

92

गेंदबाज़ी औसत

44.41

40.39

पारी मेंविकेट

1

0

मुक़ाबले में 10 विकेट

0

नहीं है

सर्वोच्च गेंदबाज़ी

5/104

{{{एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सर्वोच्च गेंदबाज़ी}}}

कैच/स्टम्पिंग

44/0

69/0

Written By- Vinit Attri…

ये भी पढ़ें…

PM Modi: अमेरिका में मोदी से मिले एलन मस्क, टेस्ला कार की फैक्ट्री लगाने पर हुई बात, मस्क ने कहा कि ‘मैं हूं मोदी का जबरा फैन’
Adipurush Controvery: हनुमान भगवान नहीं, भक्त है मनोज मुंतिशिर के बयान पर मचा बवाल, भड़के लोग बोले ‘इनका दिमाग हो गया है खराब’

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।